चूरापोस्त सहित 2 तस्कर गिरफतार,CIA व सदर डबवाली को मिली सफलता

डबवाली न्यूज़ डेस्क
जिला भर मे नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहो से दो लोगो को 2 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त के साथ काबू किया है । पहली घटना मे ́ जिला सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने जंडी वाली गलक्षेत्र से एक युवक को 2 कि लोग्रामचूरापोस्त के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान राज कुमार उर्फ राजू पुत्र राम कुमार निवासी जांडवाली गली सिरसा के रूप मे ́ हुई है । सीआईए सिरसा प्रभारी इ ́स्पेक्टर रवि ́द्र क ुमार ने बताया कि पकडे गए युवक से सप्लायर का नाम पता मालूम क र दो लोगो ́ के १िलाफ थाना शहर सिरसा मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज क र सप्लाय रकी तलाश शुरू कर दी है। उन्हो ́ने बताया की सीआईए सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व मे ́ एक पुलिस टीम गश्त व चैकि ́ग के दौरान ज ́डी वाली गली
सिरसा क्षेत्र मे ́ मौजूद थी। वही सदर डबवाली थाना पुलिस ने गाव मौजगढ क्षेत्र से एक व्यक्ति को 500 ग्राम चूरापोस्त के साथ काबू किया है। युवक की पहचान सारदुल सि ́ह पुत्र माडा सिह निवासी मौजगढ के रू प मे ́ हुई है ।सदर डबवाली थाना प्रभारी सब इ ́स्पेक्टर राजक कुमार ने बताया कि पकडे गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे मे ́ नाम पता मालूम कर दो लोगो ́ केखिलाफ थाना सदर डबवाली मे ́मादक पदार्थ अधिनियम के तहत
अभियोग दर्ज क र सप्लायर की तलाश शुरू क र दी है । डबवाली थाना पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक
ईश्वर सि ́ह के नेतृत्व मे ́ एक पुलिस टीम गश्त व चैकि ́ग के दौरान गा व मौजगढ ̧ क्षेत्र मे ́ मौजूद थी। दोनो ́
आरोपियो ́को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत मे ́ भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment