वरच्युस क्लब की महिला विंग बाल प्रतिभा एवं समाजसेवियों को किया सम्मानित


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब (इंडिया)की महिला विंग द्वारा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाल प्रतिभा एवं समाजसेवियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन वरच्युस भवन में आयोजित किया गया। इस संबंध में महिला विंग की कोर्डिनेटर साहित्यकार रिपुदमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब की महिला सदस्यों ने कबीर बस्ती में कुछ माह पूर्व बच्चों की प्रतिभा उजागर करने के लिए एक कार्यक्रम किया था। इसके बड़े सार्थक परिणाम आए व बच्चों में छिपी कला उजागर हुई।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्ही बाल प्रतिभाओं को वरच्युस अवार्ड से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र दिया गया। उन्हें मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व क्लब सदस्यों ने स्थानीय हाई स्कूल में स्थापित शहीद भगत सिंह व शहीद उधम सिंह कम्बोज की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए व शहीदों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प भी लिया। इस कार्यक्रम में नेत्र चिकित्सक डॉ नीति गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। वरिष्ठ सदस्य डॉ निर्मला नागपाल ने अपने संबोधन में कहा कि कला विश्व शांति के लिए अहम भूमिका निभाती है। हर इंसान में कोई न कोई हुनर होता है जिससे उसका व्यक्तित्व निखरता है। क्लब की महिला विंग सदस्य वंदना वाणी ने 'मैं रहूं या न रहूं भारत ये रहना चाहिएÓ गीत के माध्यम से अपने भाव रखे। बाल चित्रकार प्रेम कुमार ने अपनी चित्र प्रदर्शनी लगाई। मुख्य अतिथि के साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी राहुल धमीजा ने अपने कर कमलो से बाल चित्रकार को वरच्युस अवार्ड से सम्मानित किया। जबकि आशु, अंजली, मुस्कान, खुशी को नृत्य व गायन शेली के लिए वरच्युस अवार्ड से नवाजा गया। वहीं, शिक्षाविद वेद प्रकाश भारती ने प्रेम कुमार को अपने विद्यालय में 12वीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त करने के लिये गोद लेने की घोषणा की। कबीर बस्ती में शिक्षा की अलख जगाने वाली समाज सेविका प्रतिमा मुरेजा व अभिषेक को मेहनत मजदूरी करने वाले परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए क्लब की और से उनकी सेवाओं को लेकर विशेष वरच्युस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ नीति गर्ग ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बोलते हुए कहा कि वरच्युस क्लब ने इन बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर सही मार्गदर्शन देते हुए जो मंच देकर सरहानीय कार्य किया है यही बच्चे आगे अच्छे समाज का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं । देश के प्रति हम सब का दायित्व बनता है 'देश हमे देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखेÓ आओ शहीदो को नमन करे व सेवा संकल्प जागरूकता व सरल स्वभाव से मानवता के कल्याण हेतु कार्य करें ताकि शहीदो का सपना साकार हो सके। वर्तमान दौर में हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होगा, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। हाथ धोए, मास्क पहने व कोविड 19 के नियमो का पालन करे। कार्यक्रम में मंच संचालन क्लब सदस्य नरेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर सभी का धन्यवाद प्रधान सोनू बजाज व सचिव मनोज शर्मा ने किया प्रबधक समिति के संतोष शर्मा, संजीव शाद, सुषमा धमीजा, सवर्ण लता, सुमित अनेजा, समीर शर्मा, नागेश शर्मा, हरदेव गोरखी, लवलीन नागपाल, प्रणव ग्रोवर के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।
Source -  Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई