गांधी चौंक पर विधायक अमित सिहाग ने लहराया तिरंगा

राजिंदर सिंह मोंगा ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता, जगसीर मिठडी रहे विशिष्ट अतिथि
डबवाली न्यूज़ डेस्क
शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी चौंक पर आयोजित कार्यक्रम में हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत और ध्वजा रोहन किया। अपने संबोधन में विधायक सरकार ने कहा की अगर हम सब मिलकर प्रयास करें तो कोई भी काम मुश्किल नहीं। उन्होंने कहा कि वो पूरी लगन से कार्य करते हुए डबवाली के विकास के लिए प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर उन्होंने 12 वीं कक्षा में पूरे हरियाणा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बेटी अमनदीप कौर को 11000 रूपए और साथ ही ज़िला स्तर पर 10 वीं,12 वीं कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को 5100-5100 रूपए की राशि ईनाम स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला डबवाली के अध्यक्ष राजेंद्र मोंगा ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में जगसीर सिंह मिठडी ने शिरकत की। कार्यक्रम के अंत में शहरी प्रधान पवन गर्ग ने आए हुए साथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल, युवा कांग्रेस के सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment