फसल व्यापारी कथित रूप से दर्जनों किसानों से फसल खरीदकर मोटी चपत लगा,हुआ रफूचकर,


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
गांव नुहियांवाली में एक फसल व्यापारी कथित रूप से दर्जनों किसानों से फसल खरीदकर मोटी चपत लगा गया। इंतजार कर थक-हार चुके किसानों ने ओढां थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी गई शिकायत मेें किसान ओमप्रकाश, रामजी लाल, संदीप कुमार, रमेश कुमार, देवीलाल, शीशपाल, रामकुमार, लालचंद, महावीर, जगदीश व राजेन्द्र ने बताया कि गांव रत्ताखेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने गांव में किसानों से फसल खरीदकर विश्वास जीत लिया। इसके चलते किसान उक्त व्यक्ति पर विश्वास करते हुए उसे उधार फसल बेचते रहे। आरोप है कि उक्त व्यक्ति गांव में यह कहकर फसल खरीदता था कि उनकी सिरसा में आढ़त की दुकान है। किसानों के मुताबिक उक्त व्यक्ति फसल खरीदने के बाद एक फर्म के नाम का चेक व जे-फार्म भी देता रहा। विश्वास बनने के बाद गांव के किसान अपनी पूरी फसल उक्त व्यक्ति को ही देने लग गए थे। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने गांव के कुछ किसानों से बड़ी राशि भी ब्याज पर ले रखी थी। किसानों ने शिकायत में बताया कि फसल खरीदने के बाद उक्त व्यक्ति उन्हें यह कहकर पर्ची दे गया कि 20 दिन में उनकी पेमेंट हो जाएगी। पेमेंट न पहुंचने पर जब किसानों ने उक्त व्यक्ति के मोबाइल पर संपर्क किया तो वह बंद पाया गया। जब किसान उसके घर पहुंचे तो उन्हें परिजनों की ओर से जवाब मिला कि वह बाहर गया हुआ है। उसके आने के बाद ही पैसे मिलेंगे। लंबे इंतजार के बाद किसानों ने थाने मेेें शिकायत दर्ज करवाते हुए उक्त व्यक्ति, उसके भाई व बेटे सहित तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किसानों के मुताबिक उक्त तथाकथित व्यक्ति ने नुहियांवाली के अलावा साथ लगते अन्य गांवों में भी इसी तर्ज पर किसानों को चूना लगाया है।

इन किसानों से खरीदी फसल

किसानों ने फसल की कीमत के साथ पूरी लिस्ट थाने में दी है। इसमें लालचंद ने साढ़े 3 लाख, रामकुमार ने 2 लाख 63 हजार 500 रुपये, महेंद्र सिंह ने 2 लाख 25 हजार, दयाराम ने एक लाख 25 हजार, प्रह्लाद ने 70 हजार, ओमप्रकाश ने 2 लाख 30 हजार, आसाराम ने एक लाख, देवीलाल ने 2 लाख, रामस्वरूप से ढाई लाख, महेंद्र सिंह ने 3 लाख 75 हजार, प्रमोद ने 30 हजार, महेंद्र ने साढ़े 3 लाख, रहीश कुमार ने साढ़े 4 लाख, बंसीलाल ने एक लाख 75 हजार, सुनील कुमार ने 6 लाख, संदीप कुमार ने 7 लाख, राजेंद्र कुमार ने 75 हजार, शीशपाल ने 2 लाख, रामजी लाल ने एक लाख 31 हजार, जगदीश ने डेढ़ लाख, महावीर ने 3 लाख, दलीप ने 30 हजार, रमेश कुमार ने 45 हजार व देवीलाल ने डेढ़ लाख रुपये की फसल उक्त व्यक्ति को बेची है। बताया जा रहा है कि किसान अभी तक बेइज्जती के डर से सामने नहीं आ रहे। सूत्रों के अनुसार उक्त तथाकथित व्यक्ति की अकेले नुहियांवाली गांव में एक करोड़ से अधिक रुपये की देनदारी है। 

किसानों की शिकायत आई है। सबसे पहले ये पता किया जाएगा कि उक्त व्यक्ति इस वक्त कहां पर है। इसके बाद उसे तथा किसानों को थाने में बुलाकर आमने-सामने किया जाएगा।

- राजेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी ओढां।
The crop trader allegedly bought a crop from dozens of farmers and was fatigued,



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई