सीएम विंडो पर शिकायत कर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

डबवाली न्यूज़ डेस्क
वार्ड नं. 13, न्यू बस स्टैंड रोड पर स्थित स्व. श्रीगोपाल राम खनखेडिया रेगर धर्मशाला का मामला दिन प्रतिदिन उलझता ही जा रहा है।
इस धर्मशाला को लेकर हंसराज नामक व्यक्ति ने कुछ लोगों सहित तहसीलदार व अन्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम विंडो पर शिकायत दी है। शिकायतकर्ता हंसराज का कहना है कि न्यू बस स्टैंड से महर्षि वाल्मीकि चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी उक्त धर्मशाला ट्रस्ट बनी हुई है। कुछ लोगों ने गैरकानूनी ढंग से धर्मशाला के रकबे पर ट्रस्ट बनाने का प्रयास किया था, जिसके विरोध स्वरूप 5 अगस्त, 2019 को तहसीलदार को जानकारी दी गई थी। इसके बावजूद भी तहसीलदार ने लीलू राम व अन्य के बहकावे में आकर उनकी ट्रस्ट को उक्त रकबे पर 6 नवंबर, 2019 को रजिस्टर कर दिया, जबकि उनकी ट्रस्ट रजिस्टर होने से पहले उक्त रकबे पर प्रार्थी आदि की ट्रस्ट 18 सितंबर, 2019 को रजिस्टर हो चुकी थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त रकबा उनकी माता केसरी देवी के नाम पर पहले से ही दर्ज है। हंसराज ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि इस मामले में संलिप्त सभी लोगों पर कार्रवाई की जाए और उनका जो रकबा गलत ढंग से रजिस्टर किया गया है उसे निरस्त किया जाए। हंसराज ने सीएम विंडो पर लगाई शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि लीलू राम आदि ट्रस्ट के नाम पर लोगों से रूपया ऐंठना चाहता है और उस पैसे को अपनी निजी हित में इस्तेमाल करना चाहता है। हंसराज ने लीलू राम नामक व्यक्ति पर यह भी आरोप लगाया है कि ट्रस्ट डीड का नाजायज फायदा उठाकर उन पैसों को भोले-भाले लोगों को ब्याज पर देकर पैसा ऐंठने का काम कर रहा है और इसके अतिरिक्त कुछ लोगों पर फर्जी केस भी दायर कर रखे हैं। फर्जी ट्रस्ट डीड नंबर 2950 के सभी सदस्यों के बैंक खाते ही जांच करवाने की मांग भी की है। शिकायतकर्ता हंसराज का कहना है कि यदि जांच की जाए तो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है और जिन भोले भाले लोगों को अपने चुंगल में फंसाकर लीलू राम आर्थिक शोषण कर रहा है उससे उन्हें बचाया जा सकता है। हंसराज ने सीएम विंडों में दी शिकायत में यह भी कहा है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
Source -Press Release
No comments:
Post a Comment