बारिश में साइकिल लेकर निकले एसडीएम, सब्जी मंडी का किया ओचक निरीक्षण



डबवाली न्यूज़ डेस्क 
डबवाली के एसडीएम अश्वनी कुमार ने अलसुबह ही साइकिल पर सवार होकर शहर की सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया जहां सब्जी मंडी में अकेले में साइकिल पर सवार एसडीएम को देख हर कोई दंग रह गया । जहां उन्होंने साधारण व्यक्ति की तरह अपनी खुद की साइकिल पर बिना किसी काफिले और यहां तक कि बिना गनमैन के भी शहर की गंदगी से लबरेज तथा पानी निकासी से परेशान सब्जी मंडी का निरीक्षण कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए एसडीएम ने मंडी में पहुंचे और हालातों से रूबरू हुए जहां पर सब्जी मंडी एसोसिएशन की तरफ से सब्जी मंडी की सफाई व आवारा पशुओं से निजात दिलवाने की अपील की गई जहां पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सब्जी मंडी में तमाम व्यवस्थाओं को जुटाया जाए और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए आवारा पशुओं को भी नंदीशाला तक पहुंचाया जाए जहां पर आगे भी इसी तरीके से शहर में तमाम व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए उनकी तरफ से साइकिल यात्रा जारी रहेगी।



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई