जत्थेदार दादूवाल को गाँव घुकांवाली में कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया

डबवाली न्यूज़ डेस्क
जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान बनने के बाद पहली बार आज गांव घुकांवाली में स्थित श्री गुरुद्वारा साहब में पहुंचे।प्रधान बनने के पहली बार गांव में पहुंचने पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व ग्राम पंचायत ने उनका बड़ी गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ पधारे कमेटी सदस्य जसबीर सिंह भाटी को भी सम्मानित किया गया। जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने साध संगत को संबोधित करते हुए कहा कि वाहे गुरु की कृपा से मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है मैं उसे कौम की भलाई के लिए तन मन से निभाउंगा। उन्होंने आगे कहा कि नई कमेटी द्वारा सभी गुरुद्वारों में जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें हल किया जाएगा और उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच जगराज सिंह औलख, हरभजन सिंह सैक्ट्री, सुखदेव सिंह कमेटी मैंबर, मेजर सिंह,हरबंस सिंह, जसपाल सिंह, गुरजिन्दर सिंह खालसा,इकबाल सिंह औलख, गुरदीप सिंह धालीवाल, टहल सिंह मान, मन्दर सिंह, गुरजंट सिंह, डिप्टी सिंह, गुरशरन सिंह दडाका, जंटा सिंह, बलकौर सिंह, जगतार सिंह, मनप्रीत सिंह, जग्गा सिंह सरां,जगसीर सिंह खालसा, गुरतेज सिंह गिल, बाबू सिंह, लखविन्दर सिंह, सुरजीत कौर, अमरजीत कौर, जस्स कौर, जसवीर कौर, जसविन्दर कौर सहित काफी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment