अग्रवाल युवा संगठन के सदस्यों ने समाज के नाम कार्यक्रम के तहत पौधों की देखभाल
डबवाली। अग्रवाल युवा संगठन के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण के तहत प्रशासन द्वारा शनिवार व रविवार को दिए गए बाजार बंद के आदेश का सदुपयोग करते हुए मात्र दो घंटे समाज के नाम कार्यक्रम के तहत पूर्व में लगाए गए पौधों की देखभाल की और खाद-पानी आदि देकर पोषण देते हुए उनके सुरक्षा कवच को मजबूती प्रदान करते हुए लोहे की जालिया बांधी गई। यह जानकारी देते हुए वर्किंग कमेटी के सदस्य मोहिंद्र बांसल व रॉकी बांसल ने संयुक्त रूप से बताया कि पूर्व में लगाए सभी पौधों की पूरी तरह देखभाल करने और उन्हें दुरूस्त करने के बाद आगामी शहर के विभिन्न स्थलों पर नये सिरे से पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए संगठन के प्रधान असीम बांसल और कौर कमेटी से विचार विमर्श किया जाएगा। उक्त युवाओ ने बताया कि अग्रवाल युवा संगठन ने शहर को पूरी तरह से हरा भरा बनाने का संकल्प लिया है और इस कार्य को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा ताकि डबवाली शहर हरियाली से लहलहा उठे। इस मौके पर तुषार गोयल, डिंपल गोयल, कर्ण गर्ग, ललित बांसल, साहिल गर्ग, राहुल गर्ग आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment