डबवाली का गोल चौक खुशाली व सुंदरता का प्रतीक होगा -अश्वनी कुमार


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की त्रिवेणी पर स्थित शहर डबवाली का गोल चौक किसी जान पहचान का मोताज नहीं 280 फुट व्यास में फैले इस गोल चौक में हरियाणा के निर्माण के रजत जयंती वर्ष पूरे होने पर लाल पत्थर से बनाया गया स्मारक भी बदहाली का शिकार हो चुका है। बीकानेर के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए इस स्मारक के पत्थर टूटकर गिरने आरभ हो चुके है।कई वर्ष पूर्व इस चौक की सार संभाल का जिम्मा वरच्युस क्लब इंडिया ने उठाया था लेकिन कुछ वर्ष के उपरात उन्होंने भी प्रशासनिक उदासीनता के कारण हाथ खड़े कर दिये। वरच्युस क्लब के क्लब के पूर्व प्रधान संजीव शाद के मुताबिक ग्रिल निर्माण, मिट्टी और अन्य मरम्मत करवाने के बाद चार हजार रुपये मासिक वेतन पर एक माली भी रखा था लेकिन गोल चौक पर लगने वाले विज्ञापन बोर्ड और पोस्टरों ने उसकी सुंदरता बिगाड़ दी। शाद ने बताया कि इस मामले को लेकर वे काफी प्रशाशनिक अधिकारियों से मिले थे, लेकिन उनके द्वारा तवज्जो न दिए जाने के कारण गोल चौक बदहाल होता चला गिया लेकिन अब डबवाली के नये SDM अश्वनी कुमार ने खुद ही इस चौक की बदहाली को देख कर इसे फिर से खूबसूरत व गुलजार करने की ठान ली है। और वकदा काम भी पूरी तेज़ी के साथ शुर करवा दिया और आने वाले दिनों ने गोल चौक की कायाकल्प पूरी तरह से बदलने वाली है। डबवाली न्यूज़ से बातचीत करते हुए SDM डबवाली अश्वनी कुमार ने कहा की डबवाली शहर के प्रमुख गोल चौक की दशा देख उनसे रहा नहीं गिया और तत्काल ही जरुरी कदम उठाते हुए सबंधित विभाग को काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्हों ने कहा की डबवाली क्षेत्र हरियाणा के सब से खुशाल क्षेत्र है। और अब डबवाली का यह गोल चौक डबवाली इसी खुशाली व सुंदरता का प्रतीक होगा। उधर रंगकर्मी संजीव शाद का कहना है की उहने उम्मीद है की यह प्रशासनिक पहल अब नहीं थामे गई। और आने वाले वक़्त में यह गोल चौक शहर की सुंदरता का प्रतीक बनेगा। 

Source - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई