पीने के पानी की कमी को लेकर मौहल्ला वासियों में रोष


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
पुरानी अनाज मंडी में स्थित रामबाग व गौशाला मोहल्ला में पानी की कमी को लेकर आज लोगों ने जल घर में आकर रोष प्रदर्शन किया। गांव बासी बलकार सिंह, निर्मल सिंह,‌ भोला सिंह, काका सिंह, जंटा सिंह, रोशनी देवी, पार्वती, सावित्री देवी, सुमन देवी,राधा रानी, विमला देवी आदि ने बताया कि उनके वार्ड नंबर 7, 9,10 व 11 मै दो-तीन दिन में एक आध बार थोड़ा-थोड़ा पानी आता है। इस गर्मी के मौसम में पानी की खपत ज्यादा होने के कारण उन्हें पर्याप्त मात्रा पीने का पानी भी नहीं मिलता। जिस कारण उन्हें टैंकर द्वारा पानी मोल लेना पड़ रहा है। इस बस्ती में सभी गरीब व दिहाडीदार लोग रहते हैं जो मजदूरी करके अपना पालन पोषण करते हैं और उनके लिए पानी मोल लेकर पीना मुश्किल है। ग्राम वासियों की मांग है कि उन्हें पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए अन्य था वे जलघर को् ताला जड़ देंगे। उन्होंने आगे बताया कि ओढ़ा जलघर को 1 अगस्त से ठेके पर दे दिया गया है, लेकिन किसी गांव वासी ने इसका विरोध नहीं किया। इस संबंध में ठेकेदार के मुंशी विष्णु राम से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि हमने आज सोमवार को जल घर में आना था, लेकिन सिरसा के गांव नटार में एक व्यक्ति की लाश की तलाश में हम बिजी हो गए हैं इसलिए वह काम निबटने के बाद ओढ़ा आकर इनकी समस्या का हल कर देंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई