गुरु नानक कॉलेज में एम. कॉम (द्वितीय सेमेस्टर) का ऑनलाइन वाईवा लिया गया


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली में आज 11:30 बजे पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के दिशा -निर्देश अनुसार एम. कॉम (द्वितीय सेमेस्टर) का ऑनलाइन वाईवा गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर लिया गया। इसमे एम. काम द्वितीय समेस्टर के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। सबसे पहले विभागाध्यक्षा मैडम उषा गोयल ने सभी विद्यार्थियों को शुभ कामनाएं दी व वाईवा को एम. कॉम के पाठ्यक्रम का अभिन्न हिस्सा बताते हुए विद्यार्थियों को इसमें पारंगत बनने की प्रेरणा दी। प्रो. प्रिंस सिंगला ने उन्हें अपना वाईवा बिना किसी हिचकिचाहट पूरे आत्मविश्वास के साथ देने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सीमा जिन्दल ने विद्यार्थियों को वाईवा में आम तौर पर होने वाली गलतियों से अवगत कराया ।एम . काम . के विद्यार्थियों ने इस वाईवा से पहले समर ट्रेनिंग की जगह अपनी एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बैंकिंग, मानव संसाधन प्रबंधन, आयकर,हीरो, होंडा, मारुति -सुजुकीआदि अलग-अलग विषयों पर सॉफ्ट कॉपी के रूप में आंतरिक परीक्षक प्रो आशीष बागला को जमा करवाई ।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने छात्रों को वाईवा जैसी किसी भी परीक्षा में मेहनत से आगे बढ़ने और अनवरत सीखते रहने का संदेश दिया ।इस सारे प्रयोजन का प्रबंध प्रो. आशीष बागला ने किया ।
Source - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई