अग्रवाल वैश्य समाज ने सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा आज स्थानीय गोल बाजार पर एक शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ व्यापारियों और दुकानदारों व इस व्यवसाय से जुड़े सभी समाज के लोगों के द्वारा धरना दिया गया। इस धरने में संबोधन की शुरुआत अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन के प्रधान साहिल नोनी द्वारा की गइ। इस रोष प्रदर्शन में श्री इंदर जैन, अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई डबवाली के प्रधान वतन गर्ग, जिला अध्यक्ष जिमी बंसल, जिला महासचिव अरविंद गर्ग टोनी, डबवाली विधानसभा महासचिव जितेंद्र गुप्ता लवली, कर्नल गर्ग व अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। अपने संबोधन में अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल ने व्यापारियों के कोरोना महामारी के दौरान हुए नुकसान पर विस्तार पूर्वक सरकार को अपना दुखड़ा सुनाया, सरकार से अपील भी की गई कि वह हमारी दुकानों की चाबियां संभाल ले और उसके बदले हमें अपना घर, परिवार चलाने के लिए उचित मुआवजा दें ताकि जिस प्रकार व्यापारी वर्ग टैक्स आदि देकर सरकार चलाता है उसी प्रकार इस दौरान सरकार को चाहिए कि व्यापारियों और दुकानदारों की मदद करें। इस प्रदर्शन में सभी मौजूद पदाधिकारियों ने फैसला किया कि कल शहर की सभी व्यापारिक संगठनों और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मिलकर एक धरना दिया जाए और उस दौरान आगे की भी रूपरेखा बनाई जाए ताकि एक जोरदार तरीके से सरकार पर अपनी समस्याओं को लेकर दबाव बनाया जा सके। मौके पर उपस्थित लोगों ने शहर की सभी समाजसेवी संस्थाओं, राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों और व्यापार संगठनों से भी अपील की कि अगर सरकार इस बंद के फैसले को वापस नहीं लेती तो कल दोबारा इस जोरदार प्रदर्शन में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें ताकि सोई हुई सरकार को जगाया जा सके। सभी व्यापारियों और दुकानदारों से अपील भी की गई की कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें ताकि हम इस दोहरी लड़ाई एक कोरोना के साथ और एक सरकार के साथ अच्छे से लड़ सके, उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से डबवाली में सरकार की गाइडलाइंस की वजह से दोहरा नुकसान होता है जैसे कि शनिवार और इतवार को पंजाब बंद था और सोमवार और मंगलवार को हरियाणा बंद है जिस वजह से सप्ताह में 4 दिन तो सरकार की आपसी सहमति ना होने की वजह से नुकसान हो रहा है, इस दौरान हल्का विधायक और सांसद से भी अपील की है कि वह कल आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में पहुंचे और व्यापारियों और दुकानदारों की आवाज को राज्य और केंद्र सरकार तक पहुंचाएं। इस प्रदर्शन में सभी मौजूद पदाधिकारियों ने फैसला किया कि कल शहर की सभी व्यापारिक संगठनों और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मिलकर एक धरना दिया जाए और उस दौरान आगे की भी रूपरेखा बनाई जाए ताकि एक जोरदार तरीके से सरकार पर अपनी समस्याओं को लेकर दबाव बनाया जा सके। इस मौके पर सुमित मिड्ढा, हरीश सेठी, सचिन अरोड़ा, लविश कक्कड़, दीपक बंसल फर्नीचर वाले, गांधी चौक से शुभम बंसल व रिशि मित्तल, कर्ण बंसल, हनी गर्ग, भारत भूषण गर्ग, संजीव बंसल, गोगा बंसल, साहिल गुप्ता, कृष्ण गुप्ता, योगेश गर्ग, पंकज बंसल, विजय, बाबू राम, एक औमकार नामधारी, कुंज बिहारी, रमेश गोयल अग्रवाल सभा किलीयावाली, शम्मी लाल, सुमित मित्तल, मनोज बंसल, जसबीर, सुभाष गोयल, जरनल सिंह कांडा, अग्रवाल वैश्य समाज के सदस्य विक्की सिंगला, विक्रम सिंगला, लवली गुप्ता, सुनील बंसल, गौरव गर्ग, विक्की गर्ग, बबलू चौधरी, विनय जिंदल, वतन गर्ग, रिंकू जिंदल, गोगी सिंगला, मीनू बंसल सहित समस्त दुकानदार एवं व्यापारीगण मौजूद रहें।
Source-Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई