कोरोना पोजिटीव पाए जाने पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सितंबर माह के सभी कार्यक्रम किए स्थगित


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह कोरोना पोजिटीव पाए गए हैं। इसकी जानकारी स्वयं मंत्री ने अपने टवीट्र से दी है।उन्होंने बीते कुछ दिनों के दौरान संपर्क में आने वालों को आईसोलेट होकर जांच करवाने की सलाह दी है। कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसके मद्देनजर बिजली मंत्री ने अपने सितंबर माह के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह का विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें वे नेगिटीव पाए गए थे। अब मंत्री ने आज फिर से ऐहतियातन के तौर पर कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पोजिटीव पाई गई है। चिकित्सकों की सलाह अनुसार मंत्री क्वारंटाइन हो गए हैं। कोरोना का फैलाव न हो, इसलिए समाज हित में उन्होंने अपने सितंबर माह में होने वाली सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। मंत्री के परिवार के दूसरे सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगिटीव आई है।
Source - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई