स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिश्नोई सभा,एसडीएम अश्वनी कुमार द्वारा सम्मानित


डबवाली न्यूज़ डेस्क
गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में शनिवार को बिश्नोई सभा को भी एसडीएम अश्वनी कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन में जरुरतमंदों हेतू निर्बाध रुप से लंगर सेवा प्रकल्प चलाने के लिए बिश्नोई सभा को यह सम्मान मिला। सभा की और से प्रधान कृष्ण लाल जादूदा व सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों से यह सम्मान ग्रहण किया। इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभा द्वारा बिश्नोई धर्मशाला में लगातार दो महीनों तक लंगर सेवा की गई। इसके तहत प्रतिदिन दोनों समय शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर जरुरतमंदों में भोजन के 600-600 पैकेट वितरित किए गए। इसके अलावा राशन की 50 किट्स भी गरीब लोगों तक पहुंचाई गई। बिश्नोई समाज के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने कोरोना बीमारी का खतरा होते हुए भी लंगर तैयार करने व बांटने में बढ़ चढ़ कर सेवा की एवं मानवता के प्रति अपना फर्ज निभाया। उन्होंंने सम्मानित करने के लिए उपमंडल प्रशासन का आभार जताया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई