वतन की आजादी के लिए लड़ने वाले अनेकों महान शहिदों की वजह से हिंदुस्तान आजाद हैं-आचार्य रमेश सचदेवा

डबवाली न्यूज़ डेस्क
आपसी प्रेम भाव तथा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर वतन की आजादी के लिए लड़ने वाले अनेकों महान शहिदों की वजह से आज समूचा हिंदुस्तान आजाद हैं।ये शब्द स्थानीय एचपीएस सीनियर सैकंडरी स्कूल की निदेशक व प्रिंसीपल आचार्य रमेश सचदेवा ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मेरा भारत महान वर्चूअल कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर विद्यालय में आनलाइन शिक्षण देने वाले अध्यापकों के संग तिरंगा फहराया गया और उसके बाद ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 93 विद्यार्थियों ने भाग लिया व अपने-अपने कार्यक्रम गरिमा पूर्वक प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। इस कार्यक्रम में फैंसी ड्रैस, गीत गायन, कविता पाठ व गायन, ड्राईंग एवं पेंटिग, नृत्य एवं भाषण प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में प्रतिभागियों को ई-सर्टीफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर जियोग्राफी के लैक्चरार एमआर राजा, हिन्दी की लैक्चरार मैडम छिन्द्रपाल कौर, फजिक्स के लैक्चरार गौरव कुमार, मैथ के लैक्चरार मलोट से सुमितपाल सिंह, बॉयोलजी की लैक्चरार जानवी अनेजा, हिन्दी की अध्यापिका सोमा रानी तथा एकंउण्टेंट अजय वधावन ने भी विद्याथियों को सम्बोधित किया तथा इस करोना काल में सुरक्षा के साथ-साथ पढाई को जारी रखने की प्रेरणा दी। एलकेजी की सीरत, तीसरी कक्षा के हर्षवर्द्धन पांचवी की ईशप्रीत कौर, पांचवी के अभिषेक, पार्थ, वर्षा व भव्य बांसल ने अपनी अपनी प्रस्ततियां दी। वहीं सातवी की रीतिका, नवजोत कौर, आठवीं की शिवानी, डोनल, तनीशा, असीम नौवी कक्षा की नीधि, दसवीं के देवांश शर्मा, प्रथम पारिक व देवक्ष ने गीत संगीत व भाषण से सब का मन मोह लिया।
No comments:
Post a Comment