राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मसीतां स्वतंत्रता दिवस नियमों की पालना करते हुए मनाया गया


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मसीतां में शनिवार को 74वां स्वतंत्रता दिवस विभागीय नियमों की पालना करते हुए मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण 10वीं कक्षा में जिला टॉपर रही गांव की बेटी मनुरीत कौर ने किया। ग्राम पंचायत की तरफ से मनुरीत कौर को 11000 रुपए का चैक देकर समनित किया गया। वहीं 10वीं में स्कूल में प्रथम रही जशदीप को भी 11000 रुपए , द्वितीय रही गुरविंद्र कौर को 5500 रुपए और तृतीय रहीं किरणजोत कौर और सुक्खी कौर को 3100-3100 रुपए के चैक प्रदान किए गए। स्कूल की तरफ से भी मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इससे पहले स्कूल प्रधानाचार्य शविंद्र सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए बधाई संदेश किया। इस अवसर पर सरपंच खुशकरणसिंह, एसएमसी प्रधान रणजीत सिंह, खुशी, डा. सतपाल सिंह, डा. राजेश कुमार, दिलबाग सिंह, विकास, राजेश तनेजा, ज्योति, ईशा, संजीव, जगपाल, बिमला, पूनम, रितु, सुरेश, प्रेम, लवलीन, बलविंद्र, अमरजीत व अन्य लोग मौजूद थे। मंच संचालन अध्यापक नरेश शर्मा ने किया व अध्यापक सोनू बजाज ने उपस्थित सभी लोगों को नशों से दूर रहने की शपथ दिलाई।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई