डबवाली ब्लॉक में भव्य तरीके से किया गया था शिलापूजन : कुलदीप बांसल


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
श्रीराम मंदिर निर्माण शिलान्यास के शुभारंभ पर विश्व हिंदू परिषद व श्री दुर्गा माता मंदिर प्रबंध कमेटी की ओर से मंदिर दरबार में श्री सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें विहिप के पदाधिकारियों, समिति सदस्यों व दुर्गा भजन भजन महिला मंडली की सदस्यों ने भाग लिया। उपस्थिति को संबोधित करते हुए विहिप के अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल व संरक्षक कुलदीप बांसल ने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के इतिहास व डबवाली इकाई की ओर से शिलापूजन करवाए जाने, कार सेवकों द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस किए जाने के बारे एवं डबवाली के कार सेवकों की गिरफ्तारियों से लेकर उनके उत्तर प्रदेश की अनेक जेलों में 16 दिनों तक रखे जाने की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उस समय शिलापूजन का कार्य डबवाली नगर के प्रत्येक वार्ड व ब्लॉक के प्रत्येक गांव में भव्य तरीके से किया गया था, जो कि हरियाणा प्रदेश में एक रिकार्ड है। कार्यक्रम के दौरान अमृतपाल गर्ग ने श्रीराम के जयघोष लगवाए और कार्यक्रम के अंत में 11 किलोग्राम लड्डूओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर कार सेवकों में रामलाल बागड़ी, पं. घनश्याम वेदपाठी, सुनील जिंदल के अतिरिक्त मंदिर समित के अध्यक्ष अशोक जिंदल, महासचिव व महंत डॉ. राज कपूर, विहिप के सचिव मनोज सिंघल, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण सेतिया, पूर्व कोषाध्यक्ष हंसराज गोयल, बजरंग दल के संयोजक सुरेश बिश्नोई, नंद लाल, धु्रव बांसल सहित मंडली की कई महिला सदस्य मौजूद रही।
Source - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई