हर नागरिक को बनना होगा देश की तरक़्क़ी में हिस्सेदार- रणदीप सिंह मट्टदादु


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
हल्का डबवाली के गांव मट्टदादु के राजकिय प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में 74वें स्वंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस मौके पर वेशष अतिथि के तौर पर पंचायत समिति सदस्य रणदीप सिंह मट्टदादु ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश आज दुनिया में उभरती हुई शक्ति है हमारी गिनती अब दुनिया के चंद ताकतवर देशों में होती है। लेकिन हमें अभी देश को और आगे लेकर जाने की जरूरत है इसलिए हर नागरिक को देश भक्ति की भावना से काम करना होगा और देश की तरक्की में हिस्सेदार बनना होगा।
इस मौके पर गांव की मेघावी छात्रा अमनिंदर कौर द्वारा तिरंगा फेहराया गया। राष्ट्रगान के बाद गांव के बच्चे जिन्होंने मेरिट प्राप्त की थी उनको सन्मानित किया गया।
इस मौके पर स्कूल के एलुमनी छात्रों द्वारा 80 पौधे लगाए गए और सभी छात्रों ने पौधों की देखभाल की जिम्मेवारी भी लई।
इस मौके पर मौजूद सभी उपथितिओं ने नशे को समाज से खत्म करने की शपत भी ली।
समारोह को कोरोना महामारी के कारण सीमत रखा गया था व सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखा गया।
इस मौके ,सरपंच पृथ्वी सिंह, पूर्व सरपंच हरदेव सिंह, पूर्व सरपंच बलकरण सिंह, डिंपी सिंह, वरिंदर सिंह बंटी, अमन संधू,नछत्तर सिंह, बग्घा सिंह सरां, सुभाष कुमार, अमरजीत सिंह,श्री दीपक मोंगा जी डीडीओ,श्री रविन्द्र सिंह जी लेक्चर पंजाबी,श्री मति ममता देवी जी लेक्चर, श्री रामकुमार जी लेक्चर,श्री किशोरी जी लेक्चर,श्री प्रदीप जी लेक्चर,श्री राजेश जी लेक्चर,श्री मोनू जी लेक्चर,श्री मति मनीषा मैडम लेक्चर,श्री भूषण कुमार जी,श्री भजन लाल,श्री मनीराम जी टीचर एसएस,श्री मति वीरावंती जी टीचर एसएस,श्री मति पंकज गोराया टीचर मैथ,श्री मति जगमोहिनी जी टीचर ड्राइंग,श्री विशाल बिश्नोई टीचर विज्ञान,श्री गुरपाल जी जेबीटी,श्रीमति अमृतपाल कौर एचटी,श्री बिहारी लाल जी जेबीटी,श्री जसवंत जी जेबीटी,श्री संदीप जी जेबीटी,श्री मति आशा जी जेबीटी,श्री विनोद कुमार जी जेबीटी,श्री पवन जी जेबीटी मौजूद थे

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई