नेहरू कॉन्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन पोस्टर, कविता और स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

डबवाली न्यूज़ डेस्क
उपमंडल गांव अलिका के नेहरू कॉन्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन पोस्टर, कविता और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत सुंदर और अच्छे पोस्टर बनाए। नेहरू आईटीआई के निदेशक श्री विजयंत शर्मा जी ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। पोस्टर प्रतियोगिता में पहला स्थान संदीप ,अंशिका, जयमल प्रीत दूसरा स्थान पर्व कार्तिक ,मनप्रीत, अरमान तीसरा स्थान परमिंदर ,नवदीप सिंह, नवदीप कौर ,दिलजीत महक, अमन, करण सांत्वना पुरस्कार अभिजोत तरनवीर नवजोत, अमनदीप ,विक्रम, रहमत ने प्राप्त किया |कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान परमिंदर, द्वितीय स्थान सहजदीप कौर, ओजस और तृतीय स्थान देवांश और गैवी , सांत्वना पुरस्कार प्रभकीरत और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवि , प्रदीप द्वितीय स्थान खुशदीप ,अश्विन तथा तृतीय स्थान रितु , खुशमनजोत और सांत्वना पुरस्कार विश्वजीत, मुस्कान ने प्राप्त किया ।नेहरू स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सोना शर्मा ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की और प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने की बधाई दी।
No comments:
Post a Comment