करंट लगने से मजदूर की मौत


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
बुधवार की सायं वार्ड नंबर 7 में एक मकान में पत्थर की रगड़ाई करते हुए मशीन में अचानक करंट आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय हरदीप कुमार पुत्र फकीर चंद निवासी किशनपुरा जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक हरदीप कुमार वार्डवासी धर्मपाल पुत्र पृथ्वीराज के मकान पर फर्श की रगड़ाई का कार्य कर रहा था कि मशीन में अचानक करंट आ गया। करंट का तेज झटका लगने से वह वहीं गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे संभाला और डबवाली के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन करवाया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों व पुलिस को सूचना दे दी गई है। स्थानीय पुलिस कार्रवाई कर रही है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई