प्राइवेट स्कूल मांग रहे फीस, अभिभावक चिंतित

डबवाली न्यूज़ डेस्क
कोरोना के कारण पूरा विश्व आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। इसका असर डबवाली शहर के व्यापार में भी देखने को मिल रहा है।बावजूद इसके कुछ निजी स्कूलों ने अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। स्कूल संचालकों द्वारा व्हाट्सअप पर फीस जमा करवाने बारे मैसेज बनाकर पोस्ट किए जा रहे हैं और अभिभावकों पर उनके बच्चों की फीस भरने का दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि कुछ स्कूल ऐसे भी हैं, जिन्होंने फीस माफ करने का भी ऐलान किया है। पिछले कुछ दिनों से अभिभावकों ने सोशल साइट्स पर स्कूलों द्वारा फीस मांगने की शिकायत करना शुरू कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान केंद्र से लेकर राज्य सरकारों तक ने सख्त लहजे में कह रखा है कि प्राइवेट स्कूल बच्चों की फीस नहीं वसूल सकेंगे। इसको लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय और कई राज्यों के शिक्षा विभाग ने भी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद एक-दो स्कूल द्वारा फीस मांगने की खबरें आ रही हैं।अभिभावकों से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके बच्चे शहर के निजी स्कूल में पढ़ते है। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल संचालकों द्वारा बच्चों के होमवर्क के लिए बनाए गए ग्रुपस में फीस जमा करवाने बारे मैसेज भेजा गया जा रहा है। इसी प्रकार अन्य कई अभिभावकों ने भी शिकायत की है कि स्कूल द्वारा फीस मांगी जा रही है।एक अभिभावक द्वारा नाम ना छापने की शर्त पर बताया उनके बच्चे शहर के प्राइवेट स्कूल में पढ़ते है। स्कूल की ओर से बच्चों के व्हाट्सअप पर हामवर्क वाले ग्रुप में फीस जमा करवाने बारे मैसेज भेजा गया है। जबकि स्कूल को अपनी लेटरपेड पर उसको भेजना चाहिए था। अभिभावक के मुताबिक स्कूल द्वारा भेजे गए मैसेज में लिखा गया है कि 'सभी बच्चों के सितंबर के पहले सप्ताह में पेपर होने है, जिसका सलेबस आपको 1 -2 दिन में भेज दिया जाएगा, जो अभिभावक अपने बच्चे को पेपर दिलाना चाहते हैं तो सितंबर तक का बैलेंस स्कूल में जमा करवाएं, स्कूल में मिलने का समय सुबह 8:30 ए.एम. से 12:45 पी.एम. रहेगा। अगर आप लिखित में सूचित नहीं करते तो जब तक आपके बच्चे का नाम स्कूल में रेगूलर रहेगा तब तक की फीस आपको जमा करवानी होगी। इग्जाम का पेटरन क्या रहेगा इसकी सूचना आपको जल्द ही दे दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment