गुरु नानक कॉलेज में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, नीरज जिंदल नेराष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म की अदा


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े सादगी पूर्ण ढंग से सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखते हुए मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म कालेज प्रबंधन समिति सचिव श्री नीरज जिंदल ने अदा की एवं उन्होंने इस पावन राष्ट्रीय पर्व की सभी को हार्दिक बधाई दी ।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने स्वतंत्रता को इंसान के लिए सबसे बहुमूल्य चीज बताया एवं उन्होंने युवा वर्ग को अपनी स्वतंत्रता बरकरार रखने के लिए सदैव सजग रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर कॉलेज का सारा टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद था ।राष्ट्रीय गान से समापन करते हुए इस कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित स्टाफ मेंबरों को लड्डू वितरित किए गए ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई