गुरु नानक कॉलेज में बीकॉम प्रथम स्तर के विद्यार्थियों के लिए एक परिचयात्मक सत्र का हुआ आयोजन


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली में प्रिंसिपल डॉ. सुरेन्द्र सिंह ठाकुर के दिशा निर्देश से वाणिज्य विभाग द्वारा बीकॉम प्रथम स्तर के विद्यार्थियों के लिए एक परिचयात्मक सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों और कॉलेज के शिक्षकों ने एक दूसरे का परिचय दिया। विभागाध्यक्ष मैडम ऊषा गोयल ने छात्रों को कॉलेज और विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए विद्यार्थियों और कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में बताया| उन्होंने बताया कि कॉलेज में 31 अगस्त तक सामान्य दाखिला प्रवेश हो रहे हैं और उसके बाद उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी | इस मौके पर विभागाध्यक्ष मैडम उषा गोयल ने कॉलेज के वाणिज्य विभाग के डॉ. सीमा जिंदल, प्रो. प्रिंस सिंगला, प्रो. आशीष बाघला, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष मैडम सुरिंदर कपिला, पंजाबी विभागाध्यक्ष डा. खुशनसीब कौर सूर्या, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष मैडम मनप्रीत कौर को विद्यार्थियों से परिचित करवाया और बच्चो को इस इलाके की सबसे पुरानी संस्था में दाखिला लेने पर स्वागत किया और उम्मीद जताई कि आप यहां से शिक्षा प्राप्त करके संस्था, माता - पिता व अपना नाम रोशन करेंगे।
Source - Press Release


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई