सिरसा में कोरोना से सातवीं मौत दर्ज, 9 नए केस मिलें,कोरोना मामले का आंकड़ा 698 पहुंच गया

डबवाली न्यूज़ डेस्क
वीरवार की मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिला में 9 नए केस सामने आए है। इसके साथ ही सिरसा में कोरोना मामले का आंकड़ा 698 पहुंच गया है। जिनमें 347 एक्टिव केस है, जबकि 344 लोग बीमारी को मात देकर घर लौट चुके है। आज एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। इसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या सिरसा जिला में 7 हो गई है। मृतक ग्लोबल स्पेस का रहने वाला था। वीरवार को आई रिपोर्ट के अनुसार राम कालोनी निवासी 35 वर्षीय, एक 25 वर्षीय युवक, एक 43 वर्षीय सरकूलर रोड निवासी, एक डबवाली, एक कालांवाली, 12 वर्षीय बच्चा व 34 वर्षीय महिला खन्ना कालोनी, एक 52 वर्षीय मुलतानी कालोनी पॉजिटिव आए है।
No comments:
Post a Comment