कोरोना अपडेट :- जिले में 27 नए केस मिले,एक कोरोना पॉजिटिव ने तोड़ा दम, सात किए डिस्चार्ज


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
जिले में शुक्रवार को कोरोना से आठवें मरीज की मौत हो गई। 71 वर्षीय बुजुर्ग अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर था। उसे पांच अगस्त को दाखिल किया था और शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। ऐसे में सिरसा में लगातार दूसरे दिन दूसरी मौत हो गई। जिले में अब तक कोरोना से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं शुक्रवार को 27 नए केस मिले है जबकि 15 केस डिस्चार्ज हुए है। शुक्रवार को जिले में 27 नए केस मिले हैं। इसमें संक्रमितों में 12 केस ऐेलनाबाद के वार्ड नंबर 9 से, दो केस ऐलनाबाद के ही वार्ड नंबर 3 से, एक हुडा कॉलोनी ऐलनाबाद, एक मल्लेकां व एक नई अनाज मंडी सिरसा से शामिल हैं। इसके अतिरिक्त शहर की कालोनियों में केस पाए गए है। शहर के 71 वर्षीय पुरुष को पांच अगस्त को सिविल अस्पताल में भर्ती किया था। मरीज को अवसाद व उच्च रक्तचाप था। उसे उसी दिन हिसार के अग्रोहा में रेफर कर दिया गया लेकिन शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। शिव पुरी में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं बीते दिन वीरवार को भी सिरसा में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी। सीएमओ डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि संक्रमितों की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य व प्रशासनिक टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है। संक्रमितों के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। जानकारी अनुसार जिले भर से अब तक 29173 लोगों के सैंपल भरे गए हैं जिनमें से 733 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 22832 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 350 केस अभी एक्टिव है। जिले में कोरोना से आठवीं मौत हो चुकी है। 71 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। शुक्रवार को 27 नए केस आए है। जबकि 15 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। -सुरेंद्र नैन, सीएमओ, सिविल अस्पताल, सिरसा।
Corona update: 27 new cases were found in the district, one Corona positive broke, seven were discharged



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई