कोरोना से 11वीं मौत, 23 नए मरीज सामने आए,डबवाली में आए आज ज्यादा केस

कुल 933 में से 473 हुए स्वस्थ,449 का चल रहा ईलाज ,कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है
डबवाली न्यूज़ डेस्क
शनिवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार 23 नए केस सामने आए है, जिसके साथ ही सिरसा जिला में कोरोना केस की संख्या बढ़कर 933 हो गई है। शनिवार को एक वृद्ध महिला की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 11 पर पहुंच गया है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार ऐलनाबाद में 3, डबवाली में 6 केस पॉजिटिव आए है। खारियां में एक केस, पन्नीवाला रूलदू में एक, रानियां में एक केस सामने आया है। जबकि सिरसा शहर में डबवाली रोड, डेरा सच्चा सौदा एरिया, बेगू रोड, एमआईटीसी कालोनी, भादरा बाजार, कोर्ट कालोनी, श्याम कालोनी, इंद्रपुरी मोहल्ला में एक-एक केस सामने आया है तथा हुडा में दो नए केस सामने आए है। चत्तरगढ़पट्टी निवासी 63 वर्षीय महिला जोकि काफी समय से बीमार थी, उसकी मौत हुई है।
No comments:
Post a Comment