एसडीएम कार्यालय स्टाफ व अन्य कर्मचारियों सहित 56 के लिए कोरोना टेस्ट सैंपल- एसएमओ डा. एम.के. भादु


एसएमओ डा. एम.के. भादु ने आमजन से सैंपलिंग व जांच कार्य में मोबाइल टीम का सहयोग करने की अपील
डबवाली न्यूज़ डेस्क 
कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सैंपलिंग व जांच कार्य में और अधिक तेजी लाने के लिए गठित की गई मोबाइल टीम ने मंगलवार को कोर्ट कॉम्पलैक्स में स्थित एसडीएम कार्यालय स्टाफ व अन्य कर्मचारियों सहित 56 सैंपल लिए। टीम में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग के कर्मचारी भी शामिल है।डबवाली क्षेत्र में मोबाइल मोबाइल सैंपल वैन आने से अब सैंपल लेने की संख्या बढ़ गई है। हर दिन अब 70 से 80 सैंपल लिए जा रहे हैं। पहले अस्पताल में लाकर ही मरीज का टेस्ट किया जाता था, लेकिन अब फिल्ड से भी सैंपल लिए जा रहे हैं। इसमें मोबाइल टीम बेहतर कार्य कर रही है।
एसएमओ डा. एम.के. भादु ने आमजन से सैंपलिंग व जांच कार्य में मोबाइल टीम का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि डा. विजय की देखरेख में मोबाइल टीम ने सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है। सैंपलों को जांच के लिए कोविड अस्पताल थेजा जाएगा। 





No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई