कोरोना अपडेट :- 61 नए कोरोना संक्रमित और मिले, नहीं कम रही कोरोना की रफ़्तार


डबवाली न्यूज़ डेस्क
 कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जिले के 70 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे, वहीं मंगलवार को भी जिले में 61 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1118 हो गया है। जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 596 हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। उसी तरह स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की भी चिंताएं बढ़ने लगी है। मंगलवार को मिले संक्रमितों में चार बेगू रोड से, चार प्रीत नगर, छह हुडा, तीन अनाज मंडी, तीन चौटाला से, छह डबवाली से, एक सिरसा, डेरा सच्चा सौदा के नजदीक से संक्रमित के संपर्क में आई दो महिला, कीर्ति नगर में हिसार से लौटा एक व्यक्ति, दो सिरसा, संपर्क में आने से हिसार रोड निवासी एक व्यक्ति, दिल्ली से लकड़ मंडी में लौटा युवक, संक्रमित के संपर्क में आने से नोहरिया बाजार की एक महिला, एक खारी सुरेंरां, एक थेहड़ मोहल्ला, एक संक्रमित के संपर्क में आने से एक महिला, एक जनता भवन रोड से, एक कालांवाली से, दो सिरसा से, एक भादरा बाजार, एक जोधपूरिया, एक गोल डिग्गी, एक गांधी कॉलोनी, एक धर्मपूरा और एक सुभाष बस्ती से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कंटेनमेंट जोन में से 13 मिले संक्रमित
रानियां में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट जोन में सर्वे शुरू कर दिया था। जिसकी आई रिपोर्ट में पांच संक्रमित रानियां के वार्ड नंबर चार की गली और सात संक्रमित वार्ड नंबर छह से पाए गए हैं। वहीं शहर में बने गली जंडी वाली के कंटेनमेंट जोन में से एक संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य व प्रशासनिक विभाग की टीमें संबंधित क्षेत्रों में पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। संक्रमितों के आसपास के लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं, मंगलवार को आई रिपोर्ट में सात संक्रमित कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं।
बता दें कि अब तक जिले भर से 37791 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 36695 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और 1118 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 596 केस अभी एक्टिव हैं, जिनमें से 432 होम क्वारंटीन हैं और 164 अस्पताल में दाखिल हैं। 511 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और 500 लोगों की रिपोर्ट आनी पेंडिंग है। जिले में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिले में मंगलवार को 61 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण के केस प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसमें लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। अगर लोग सावधान रहेंगे तो कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।
- डॉ. सुरेंद्र नैन, सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग सिरसा।
Source Link -Press Release Health Buliten Sirsa

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई