19 मौतो ́के बाद सिरसा मे ́ स्थिति हुई खतरनाक , बुजुर्गो के बाद जवानो की जिदगी लील रहा जानलेवा वायरस

डबवाली न्यूज़ डेस्क
जिला में कोरोना वायरस लोगो ́ की जान लेने पर उतारू हो चूका है। पहले बजुर्गो को शिकार बनाया और अब जवानो ́ की जिदगी लील रहा है ।अब तक 19 लोगो ́की जान ये खतरनाक वायरस ले चूका है। 19 मौतो ́ के साथ ही सिरसा में कोरोना को लकेर स्थिति बहेद खतरनाक होती जा रही है। 1430 लोग इसकी चपटे में आ चुके है। और 426 लोगो ́की जाच ́ रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज कोरोना सक्रमण से गाव बड़ागुढ़ा के 33 वषीर्य यवु क की मौत हो गई । सीएमओ सुरिंदर ननै ने बताया कि 29 अगस्त को उक्त युवक की रिपोर्ट कोरोना पाॅिजटिव आई थी। इसके बाद इसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रफेर कर दिया गया। यहा ́ उपचार के दौरान इसकी मौत हो गई । सीएमओ सुरिंदर ननै ने बताया कि जिला में 43 हजार 992 लोगो ́के सैंपल लिए गए है ।इनमे से 1430 लोग सक्रमित मिले। 604 के स एक्टिव है और 19 लोगो ́ की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.सीएमओ ने लोगो ́ से अपील की है कि बढ़ते कोरोना सक्रमण को देखते हएु बिना वजह घरो ́ से बाहर न निकलें ।उपायक्तु रमेश चंदर बिढान ने कहा कि नागरिको ́ को जिला में कोरोना सक्रमण फैलाव को गंभीरता से लेना होगा और covid -19 के नियमो ́ व सावधानियो ́ की अनुपालना सकती से करनी होगी, तभी सक्रमण के फैलाव को रोकने में सफल हो सकते है ।में कोरोना के प्रति हमारेद्वारा बरती गई लापरवाही स्वय ́ व दसूरो ́ के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
जिस की रिपोर्ट नेगटिव ,उसी दुकानदार से ख़रीदे सामान कोरोना के बढते मामलो ́को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जाच की रफ़्तार भी तेज कर दी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को दुकानदारों व व्यापारियो ́ का सहयोग नही ́ मिल रहा। इससे ये साफ नही ́ हो पा रहा कि कि तने दुकानदार व व्यापारी इस वायरस से सक्रमित है। लोग दुकानों मे ́ जाकर खरीदारी करते है ́, लेकिन उन्हे ́ ये नही ́ पता कि ये दुकानदान कोरोना पॉजिटिव है या नेगटिव। ऐसे मे ́ दुकानदार सक्रमित होगा तो लोग सामान के साथ-साथ कोरोना वायरस भी अपने घरो ́ मे ́ ले आएगे। ऐसे मे ́ शहरवासियो ́ को तनिक भी लापरवाही नही ́ बरतनी चाहिए। उसी दुकानदार ,रेहड़ा वाले व शोरूम मे जाकर खरीदारी करे ́ जिसके मालिक व कर्मचारियो ́ ने अपनी कोरोना जा च करवारखी हो। नही ́ तो खरीदारी के बाद गभीर परिणाम भुगतने पडगे।Source - Press Release
No comments:
Post a Comment