कोरोना अपडेट :- 7 नये पॉजिटिव केस आए, जिला में कोरोना से हुई 9 वी मौत

डबवाली न्यूज़ डेस्क
मंगलवार को आई मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिला में करोना के7 नये केस के सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 794 हो गई है जिसमें 420 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं फिलहाल जिला में एक्टिव केसों की संख्या 365 है जिसमें 215 का घर पर ही और डेढ़ सौ का अस्पताल में उपचार चल रहा है मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार खैरपुर में चार के एक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से एक सिरसा से और एक मंडी कालावाली से पॉजिटिव आया है मंगलवार को कोरोना की वजह से नवमी मौत रिकॉर्ड की गई है|जानकारी के अनुसार मंगलवार को गांधी कॉलोनी में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मरीज प्राइवेट अस्पताल में भर्ती था, जहां से उसे 13 अगस्त को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। व्यक्ति का दिल में वाल्व रिप्लेस किया गया था। मरीज के परिजन उसे अग्रोहा से सीएमसी हिसार में ले गए। मंगलवार को उसका शहर के शिवपुरी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Source - Press Release
Source - Press Release
No comments:
Post a Comment