थाली व ताली की आवाज से गुंजा सिरसा बस स्टेंड, कर्मचारियों ने बताया सरकार के खिलाफ रोष


मांगे पूरी नहीं होने पर परिवहन मंत्री के घर को घेराव करने की दी चेतावनी
डबवाली न्यूज़ डेस्क 
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर कर्मचरियों द्वारा बस अड्डा परिसर में ताली व थाली बजाकर सरकार के प्रति रोष जताया।
इस मौके पर कर्मचारियों ने किलोमीटर स्कीम व स्टेज कैरिज स्कीम को रद्द करने की मांग की। सिरसा डिपो की तालमेल कमेटी के नेताओं ने कहा कि राज्य तालमेल कमेटी द्वारा 6  जनवरी 2020 को सभी मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन सरकार ने अब तक उन्हें धरातल पर लागू नहीं किया। 4 जून 2020 को स्टेज कैरिज स्कीम 2016 को रद्द करने बारे लिखिल ज्ञापन देने उपरांत भी विभाग व जनहित में दिए गए सुझाव को दरकिनार करके कोरोना महामारी के दौरान स्टेज कैरिज स्कीम लागू करने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। किलोमीटर स्कीम की बसें जनता के हित में नहीं है। कोरोना जैसी महामारी में जनता का साथ हरियाणा रोडवेज की सरकारी बसों ने ही दिया ना कि किलोमीटर स्कीम की बसों ने। जनता की मांग भी हरियाणा रोडवेज की सरकारी बसों की है। सरकार द्वारा किलोमीटर स्कीम व स्टेज कैरिज स्कीम लागू करके रोडवेज कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। 

वादा खिलाफी कर रही सरकार

कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने मुख्य मांगों को छोड़कर कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी की है। हम सरकार से मांग करते हैं कि 1992  से 2002  के मध्य लगे सभी कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करें, सभी कर्मचारियों को 5000 रूपए जोखिम भत्ता दें, परिचालकों का पे स्केल बढ़ाने, राजपत्रित अवकाश देने, सभी विभागों में पक्की भर्ती, 2096  के सभी चालकों को पक्का करने, 2018 में18  दिन की हड़ताल के दौरान रोडवेज विभाग व अन्य विभाग के कर्मचारियों पर दर्ज मुद्दमें रद्द करने, सरकार द्वारा बंद किए गए एलटीसी व डीए को शुरू करने, प्रतिवर्ष रोडवेज के बेडे में 2000  सरकारी बसें शामिल करने सहित मुख्य मांगों को पूरा किया जाए।
Source-Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई