बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों की हर सहायता करेगी इनेलो: अर्जुन चौटाला

डबवाली न्यूज़ डेस्क
युवा इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार कर्मचारी विरोधी है और यह किसी को भी रोजगार देना नहीं बल्कि उसका रोजगार छीन लेने की पक्षधर है। वे बुधवार को इनेलो पार्टी के जिला कार्यालय में उन्हें ज्ञापन देने आए बर्खास्त पीटीआई के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे। पीटीआई शिक्षकों की ओर से घोषित 14 अगस्त को जेल भरो आंदोलन के संदर्भ में युवा इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने कहा कि इनेलो पूरी ताकत के साथ इन कर्मचारियों के साथ खड़ी है और इनेलो इनकी भरपूर सहायता करेगी। इस दौरान अर्जुन चौटाला ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार केवल झूठी घोषणाओं के बल पर ही प्रदेशवासियों को मूर्ख बना रही है जबकि वास्तविकता यह है कि इसी शासन में अपराध बढ़े हैं। मौजूदा सरकार ने लोगों को रोजगार दिया नहीं बल्कि छीना है और उसी के कारण युवा अब अपराध और नशे की ओर अग्रसित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध के ग्राफ और घोटालों के कारण प्रदेशवासियों का भरोसा मौजूदा सरकार से उठ गया है और वे इसके विकल्प के रूप में इनेलो को देख रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, इनेलो नेता सुभाष नैन, आत्माराम सरपंच, कृष्ण न्यौल खारियां, विनोद दड़बी, शिक्षकों के जिला प्रधान भूपसिंह, संघर्ष समिति के प्रधान कुलवंत सिंह, शमशेर सिंह, कुलवंत सिंह बुट्टर, संदीप कुमार, करनैल सिंह, विनोद, जगसोहन सिंह, बलजिंद्र सिंह सहित अनेक पीटीआई शिक्षक थे।
No comments:
Post a Comment