मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना किसानों से भद्दा मजाक: जसवीर जस्सा


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
इनेलो की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जसवीर सिंह जस्सा ने कहा कि सरकार की ओर से लागू की गई मेरी फसल मेरा ब्यौरा किसानों के साथ भद्दा मजाक साबित हो रही है क्योंकि सरकार की ओर से इस संबंधी जो साइट शुरू की है वह कई दिनों से बंद पड़ी है। इनेलो नेता ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों से मेरी फसल मेरा ब्यौरा साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाने की अनिवार्यता की है मगर सरकार की ओर से जारी साइट बंद रहने से किसानों को अपनी फसलों के रजिस्ट्रेशन के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पर बाध्य हैं। जस्सा ने कहा कि बेशक सरकार ने इस साइट पर रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ा दी है मगर साइट न खुलने से किसानों को किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं हो रहा। ऐसे में यह योजना केवल कागजों में सिमटी नजर आती है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जानबूझकर कम रजिस्ट्रेशन करवा रही है ताकि सरकार के खजाने पर राजस्व का बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि अगर नरमा एमएसपी पर बिकता है तो सरकार को उसमें कठिनाई होती है, इसलिए सरकार का किसान हितैषी चेहरा केवल ढकोसला है और मौजूदा गठबंधन सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया। उन्होंने कहा कि किसानों और अन्य आवश्यक मुद्दों से बचने के लिए ही मानसून सत्र की कार्रवाई को टाला गया है। उन्होंने कहा कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, लूटपाट, भ्रष्टाचार व घपलों से जुड़े मामले उठाने से पूर्व ही सरकार ने यह सैशन कोविड-19 के बहाने समेट दिया जबकि पहले दावे किए गए थे कि यह सत्र करीब 2 से 3 दिन तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का चाल और चरित्र जनता के सामने आ गया है और वक्त आने पर इसे सबक सिखाने का काम करेगी।
Source - Press Release




No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई