इनेलो में ही सभी वर्गों के हित सुरक्षित: रवि चौटाला

डबवाली न्यूज़ डेस्क
इनेलो के वरिष्ठ नेता रवि चौटाला ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसमें सभी वर्गों के हित पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
प्रदेश की वर्तमान गठबंधन सरकार से प्रदेशवासी पूरी तरह से तंग आ चुके हैं और इससे छुटकारा चाहते हैं, ऐसे में आने वाले समय में केवल इनेलो ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सत्तारुढ़ होकर जनहित के कार्य और प्रदेश के विकास कार्यों को नई ऊंचाईयां दे सकती है। वे बुधवार को गांव बनमंदौरी, बोदीवाली, पीलीमंदौरी व ढाबी आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। गांव बनमंदौरी के ग्रामीणों से इनेलो नेता रवि चौटाला ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार केवल झूठी घोषणाओं के बल पर सत्ता में आ गई मगर अब सत्तारूढ़ होने के बाद प्रदेशवासियों से किए गए अपने तमाम वायदे भूलकर सत्तासुख भोगने में लगी है। रवि चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र को चंद घंटे में केवल इसलिए निपटा दिया क्योंकि इनेलो सरकार को भ्रष्टाचार, घपलों, घोटालों और बिगड़ी कानून व्यवस्था पर घेरने वाली थी।इससे बचने के लिए कोविड-19 का बहाना करके सदन को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दिया गया। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान अनेक युवाओं ने रवि
चौटाला के नेतृत्व में आस्था जताते हुए इनेलो का दामन थामा। इनेलो में शामिल होने वाले छत्रपाल, बलवान, वीरेंद्र, मनोज, विकास, नरेंद्र कोच,मुकेश, नरेश, योगेश, नरेंद्र स्वामी, प्रवीण, अंकित, कर्ण, मुकेश, संदीप,
अमन, दीवान गोदारा शामिल थे। इन युवाओं ने इनेलो की कल्याणकारी नीतियों का पूरे जोरशोर से प्रचार करने का प्रण लिया।
Source - Press Release
No comments:
Post a Comment