रणवीर राणा बने जेजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य


डबवाली न्यूज़ डेस्क
डबवाली नगर सुधार मण्डल के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ जेजेपी नेता रणवीर राणा को जननायक जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है। जैसे ही यह खबर उन्हें मिली उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। उन्हें राष्ट्रीय कार्येकारिणी में स्थान दिए जाने पर उनके समर्थकों ने रणवीर राणा को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जेजेपी पार्टी हाईकमान का हल्के डबवाली की तरफ से हार्दिक आभार भी जताया है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए युवा शहरी अध्यक्ष विपिन मोंगा ने बताया कि रणवीर राणा की इस नियुक्ति पर उनके समर्थकों में एक अलग ही उत्साह पैदा हुआ है जिसको लेकर हर कार्येकर्ता उत्साहित है। सोमवार को जेजेपी हल्का अध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां अपने अन्य साथियों के साथ रणवीर राणा से मिले और उन्हें उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं दी और पार्टी हाईकमान का आभार भी जताया। सर्वजीत मसीतां ने कहा कि राणा की इस नियुकि से पार्टी व कार्यकर्ताओं को औरअधिक बल मिलेगा। इस मौके पर रणवीर राणा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और हमेशा पार्टी हित में कार्ये करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देशय पार्टी नीतियों को जन जन तक पहुंचना व अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना रहेगा। इस मौके पर शहरी प्रधान हरबंस भीटीवाला ,अनुसूचित जाति सैल प्रधान अमरनाथ बागड़ी, शिंटू शर्मा ,विक्की वर्मा ,ललित बंसल व अन्य मौजूद थे।
Source -Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई