लायंस क्लब अक्स ने 111 पौधों का रोपण किया
डबवाली न्यूज़ डेस्क
हर वर्ष की भांति इस बार भी नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था लायंस क्लब अक्स ने 111 पौधों का रोपण किया। क्लब प्रधान संदीप चावला की अध्यक्षता में सम्पन्न इस प्रकल्प में लायंस संग़ठन के प्रांतीय पदाधिकारी सतीश जग्गा, शमिंदर मिगलानी, ऋषि पपनेजा, सुशील मेहता, पंकज मेहता, सुनील रहेजा, मुकेश गोयल तथा गुरदीप कामरा ने भी विशेष तौर पर शिरकत की। यह जानकारी देते हुए क्लब सचिव पंकज पिंचू ने बताया की खालसा स्कूल में प्रिंसिपल हर्षविंदर सिंह बराड़ की देखरेख में अभियान की शुरुआत की गई तत्पश्चात स्थानीय स्वर्गभूमि रामबाग में क्लब सदस्यों ने पोधो का रोपण किया। इस अवसर पर क्लब पधादिकारियो ने आपसी परिचर्चा में इस बात पर बल दिया कि हर परिवार को हर वर्ष कम से कम एक पौधे को रोपित कर उसे पालने का संकल्प लेना चाहिए, पर्यावरण तथा जल के प्रति जनमानस में लगाव पैदा कर पृथ्वी के समक्ष आने वाली चुनोतियो के प्रति समाज को सजग करने की जरुरत है। पौधरोपण प्रकल्प के अंत में क्लब कोषाध्यक्ष धीरज गर्ग ने सभी सदस्यों तथा अतिथीयों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ. विकास गुम्बर, सुरेश नागपाल, सुनील नंदकानी, अमित टक्कर, ऋषि मित्तल, शुभम लूना, निखिल मेहता तथा परम धुन्ना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment