विधायक अमित सिहाग के प्रयासों से डबवाली में ब्लड बैंक की उम्मीद को लगे पंख


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने आज शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात कर शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें डबवाली की तीन दशकों पुरानी ब्लड बैंक की मांग के जल्द पूरा सम्बंधी अवगत करवाया।
विधायक ने बताया कि उन्होंने विधायक बनते ही डबवाली की दशकों पुरानी ब्लड बैंक की मांग की प्राथमिकता से पैरवी करते हुए संबंधित दस्तावेज एकत्रित कर संबंधित विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क किया था। उन्होने बताया कि उन्होंने बजट सत्र में भी सरकार के समक्ष इस मांग को रखा और जल्द पूरा करवाने की मांग की।
अमित सिहाग ने बताया कि जब उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से ब्लड बैंक की स्थापना में हो रही देरी के विषय में पूछा था तो अधिकारियों ने उन्हें हो रही देरी का कारण ब्लड बैंक के लिए जरूरी उपकरणों का न होना बताया था।जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा से मुलाकात कर जरूरी उपकरणों की मांग की और ब्लड बैंक जल्दी शुरू करवाने के लिए आह्वान किया था।
विधायक ने संगठनो के पदाधिकारियों को बताया कि हम सब की मांग के चलते सरकार ने ब्लड बैंक के लिए जरूरी उपकरणों को खरीदने के आदेश दिए हैं और आगामी लगभग एक महीने में ये उपकरण सामान्य अस्पताल में पहुंच जाएंगे और इसके बाद ब्लड बैंक के लिए आवदेन किया जा सकेगा।उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आखिरकार ब्लड बैंक बनने कि कवायद को पंख लगे हैं और हल्का डबवाली की दशकों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है जिससे डबवाली सहित आसपास के इलाकों को भी लाभ होगा।
सामाजिक संगठनों ने विधायक से मुलाक़ात के दौरान सफ़ाई व्यस्था,स्ट्रीट लाइट व्यस्था,आवारा पशुओं की समस्या,टूटी हुई सड़कों,सीवरेज व्यवस्था आदि समस्याओं पर चर्चा की जिस पर विधायक ने सब को मिलकर प्रयास करने के लिए कहा ताकि सभी समस्याओं को सरकार के समक्ष उठा उन्हे पूरा करवाया जा सके।
मुलाक़ात के दौरान सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने एक मंच पर सभी संस्थाओं को एकत्रित कर शहर की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए विधायक की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।विधायक ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वो हमेशा शहर की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे।
Source-Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई