किसानों को आ रही समस्याओं से निजात दिलवाने के लिए सिंचाई विभाग के एसीएस से मिले विधायक अमित सिहाग

डबवाली न्यूज़ डेस्क
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने सिंचाई विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी देवेन्द्र सिंह से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपते हुए प्रति वर्ष कोटला ब्रांच के कारण किसानों को अा रही समस्याओं के समाधान की मांग की। मुलाक़ात के दौरान विधायक ने एसीएस को बताया कि संयुक्त पंजाब के समय गांव पन्निवाला मोरिका, देसूजोधा आदि गावों में कोटला ब्रांच से सिंचाई की जाती थी, कोटला ब्रांच पहले बुर्जी संख्या 490000 तक चलती थी और डबवाली नहर में इसका पानी डाल कर इस क्षेत्र की सिंचाई होती थी। उन्होंने बताया कि भाखड़ा नहर के निर्माण के बाद पंजाब सरकार ने कोटला ब्रांच को बुर्जी संख्या 426000 से लेकर 490000 तक बंद करके इस से सिंचित होने वाले क्षेत्र को डबवाली रजबाहा में स्थानांतरित कर दिया और अब भी इसका बुर्जी संख्या 480000से 490000 तक का हिस्सा हरियाणा के गांव पन्नीवाला मोरीका में पड़ता है।
अमित सिहाग ने एसीएस को बताया कि जब बरसात के समय पंजाब की नहरों में पानी ज्यादा अा जाता है, या इसके साथ लगने वाली कोई अन्य नहर के टूट जाती है, तो पंजाब का सिंचाई विभाग उस फालतू पानी को कोटला ब्रांच में छोड़ देता है जिससे ये पानी डबवाली नहर की बुर्जी संख्या 65000तक पहुंच जाता है। उन्होंने बताया कि इसी समय डबवाली नहर में पानी पूरा भरा होता है और ये कोटला ब्रांच का पानी भी डबवाली नहर में आने से डबवाली रजवाहा व माइनर नंबर 6 टूट जाते हैं, जिस से किसानों की फसलों व सम्पत्ति को भारी नुकसान होता है। उन्होंने बताया कि पानी की आवक को रोकने के लिए डबवाली रजवाहा को हेड से बंद करना पड़ता है जिसके चलते डबवाली रजवाहा से सिंचाई करने वाले अन्य गावों के किसान सिंचाई करने से वंशित रह जाते हैं। विधायक सिहाग ने उपरोक्त समस्याओं के समाधान हेतु एसीएस देवेन्द्र सिंह को सुझाव देते हुए कहा कि अगर हरियाणा सिंचाई विभाग की गांव देसूजोधा में डबवाली रजवाहा की बुर्जी संख्या 65000 से बाईं ओर खाली पड़ी 4 एकड़ जमीन पर खुदाई कर पौंड का निर्माण किया जाए तो उस से जहां किसानों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा वहीं कोटला ब्रांच के पानी को इस पोंड में एकत्रित कर क्षेत्र के गिर रहे भू जल स्तर को भी सुधारा जा सकता है और साथ ही इस पोंड में एकत्रित हुए पानी से किसान अपने खेतों में सिंचाई भी कर सकेंगे। विधायक से विस्तार से जानकारी लेकर एसीएस देवेन्द्र सिंह ने विधायक के सुझावों पर सहमति जताते हुए तुरंत भाखड़ा नहर के चीफ इंजीनियर से बात की और निर्देश दिए की इसी सप्ताह इस क्षेत्र का जायजा लिया जाए और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए।
विधायक अमित सिहाग ने उम्मीद जताई कि जल्द ही विभाग इस समस्या का समाधान कर किसानों को राहत देने का काम करेगा।
Source- Press Release
Source- Press Release
No comments:
Post a Comment