युवाओं के आह्वान पर तुरंत निरीक्षण करने खेल स्टेडियम पहुंचे विधायक अमित सिहाग

डबवाली न्यूज़ डेस्क
डबवाली में सिरसा रोड पर स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह जी स्टेडियम में खेलने वाले युवाओं ने विधायक अमित सिहाग से मिलकर उन्हे खेलने में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया और समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। युवाओं के आह्वान पर तत्परता दिखाते हुए विधायक सिहाग तुरंत खेल स्टेडियम पहुंचे और स्टेडियम का जायजा लिया। युवाओं ने विधायक को बताया कि इनडोर स्टेडियम में बिजली की व्यस्था काफी समय से ठप पड़ी है जिसके कारण सुबह जल्दी और देर शाम को खेलने में दिक्कत आती है। उन्होंने विधायक को इनडोर स्टेडियम के टूटे हुए शीशे दिखाते हुए खेलने में हो रही असुविधा के विषय में बताया और आ रही समस्याओं के समाधान करवाने के लिए आह्वान किया।
विधायक सिहाग ने खिलाड़ियों और युवा नागरिकों को खेलने में हो रही असुविधा का प्राथमिकता से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उपस्थित युवाओं से चर्चा करते हुए विधायक ने उनसे सुझाव भी मांगे की किस तरह से इस स्टेडियम को एक मॉडल स्टेडियम बनाया जा सकता है, ताकि मनोरंजन के साथ साथ स्टेडियम को खिलाड़ियों की नर्सरी के रूप में विकसित किया जा सके।
Source - Press Release
No comments:
Post a Comment