हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जत्थेदार दादूवाल से मिले विधायक अमित सिहाग

सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने में जत्थेदार साहिब को देंगे पूरा सहयोग- अमित सिहाग
डबवाली न्यूज़ डेस्क
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नए बने जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल से गांव दादू जाकर मुलाकात की और उन्हें जत्थेदार बनने पर बधाई दी।मुलाक़ात के दौरान विधायक ने उनके नेक विचार सुने। इस दौरान चर्चा करते हुए दादूवाल ने सिख धर्म के प्रचार और प्रसार के साथ साथ नशे सहित अन्य सामाजिक बुराइयों को खत्म करने की बात कही। विधायक सिहाग ने उनके नेक विचारों की सराहना की और सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने में निरंतर सहयोग जत्थेदार साहिब जी को देने का विश्वास दिलवाया।
इस अवसर पर उनके साथ जगसीर मिठडी, जगजीत सिंह, मलकीत सेखों पूर्व सरपंच, सतिंदर सोनी तिलोकेवाला, डिप्टी प्रधान दादू, खुशवंत गदराणा, भूपेंद्र शर्मा ,रूपेंद्र सिंह सरां, बजरंग थालोड़ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे
No comments:
Post a Comment