युवा कांग्रेस मेरे दिल में, सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका में है युवा संगठन- अमित सिहाग


डबवाली न्यूज़ डेस्क
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग के नेतृत्व में युवा कांग्रेस की बैठक सिरसा रोड पर स्थित उनके कार्यालय में हुई जिसमें हरियाणा युवा कांग्रेस के सप्रभारी शिवी चौहान, हरियाणा युवा कांग्रेस के सचिव व जिला सिरसा के इंचार्ज तेजवीर पूनिया,
ज़िला सिरसा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चंदन गाबा, जनरल सेक्रेटरी मेक्स साहूवाला, युवा कांग्रेस ज़िला सिरसा उप प्रधान अशोक चंदालिया, हरप्रीत कम्बोज आदि ने शिरकत कर हल्का डबवाली के युवा साथियों का उत्साह बढ़ाया। बैठक के दौरान विधायक सिहाग ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों का मुख्य लक्ष्य चुनाव जीत कर सत्ता हासिल करना होता है और सत्ता खुद के लाभ के नहीं, बल्कि उन बदलावों के लिए हासिल की जाती है, जो बदलाव आप जनहित में और देशहित में करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि संगठन का हर पार्टी में एक बड़ा योगदान होता है और संगठित होकर किए गए प्रयास कभी असफल नहीं होते।
युवा कांग्रेस के विषय में विधायक ने कहा कि युवा कांग्रेस की भूमिका पार्टी में एक सपोर्टिंग एक्टर की है। कांग्रेस, युवा कांग्रेस और चुने हुए नुमाइंदों में समन्वय होने से पार्टी मजबूत होगी और संगठन के माध्यम से ही हम पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचा सकते हैं।उन्होंने इस बात पर बल दिया कि संगठन में अच्छा काम करने वाले हर साथी को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए और सत्ता में आने पर संगठन के साथियों के हाथ भी उसी तरह मजबूत किए जाने चाहिए जैसे कि वो दिन रात मेहनत कर अपने नुमाइंदों को मजबूत करने का काम करते हैं। विधायक ने कहा कि युवा कांग्रेस से उनका दिल से लगाव है और जहां भी किसी भी युवा साथी को मेरी जरूरत हो मैं सदैव आपके साथ हूं।
हरियाणा युवा कांग्रेस के सप्रभारी शिवी चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि युवा कांग्रेस का पार्टी में बहुत बड़ा महत्व है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि सिरसा जिले की पांच विधानसभा सीटों में से तीन सीटें युवा कांग्रेस में काम कर चुके साथियों को पार्टी द्वारा दी गई हैं और उसी कड़ी में हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग आज हमारे बीच विधायक के रूप में बैठे हैं।
चौहान ने कहा कि डबवाली के विधायक केवल आपके लिए ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं । उन्होंने जिस प्रकार युवा कांग्रेस से अपना राजनीतिक सफ़र शुरू कर अपनी मेहनत के बलबूते पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक अपनी पहचान बनाई है वैसे ही हम सब को भी पूरी निष्ठा से पार्टी को मजबूत करने के लिए और अधिक प्रयास चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब का दाइत्व है कि हमें अपने नेताओं को मजबूत करना चाहिए ताकि हमारे नेता और अधिक मजबूती से हमारी आवाज को बुलंद कर सकें।
Source - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई