विधायक अमित सिहाग ने मोबाइल नेटवर्क की समस्या के समाधान हेतु कंपनियों से संपर्क साधा


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने गांव पन्नीवाला मोरिक लंबी, पाना, जोगेवाला आदि गावों की मोबाइल नेटवर्क की समस्या हेतु प्रयास शुरू कर दिए हैं. जिसके अंतर्गत उन्होंने हरियाणा में जीयो और एयरटेल कंपनी के नेटवर्क सम्बन्धित अधिकारियों से संपर्क साधा है।इस विषय में विधायक सिहाग ने बताया कि हलका डबवाली के उपरोक्त गावों के निवासियों ने उन्हें अा रही मोबाइल नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया था। लोगों ने लॉकडाउन के चलते विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास लगाने में अा रही दिक्कत के विषय में बता समाधान की मांग की थी। अमित सिहाग ने बताया कि उन्होंने खुद भी इन गावों में अपने दौरों के दौरान मोबाइल नेटवर्क की समस्या सामना किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने हरियाणा में जीयो और एयरटेल के नेटवर्क सम्बन्धित अधिकारियों से संपर्क किया है और एक पत्र लिखकर इन गावों में मोबाइल टॉवर लगाने की मांग की है।विधायक ने बताया कि उन्होंने मोबाइल कंपनी नेटवर्क सम्बन्धित अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाया हुआ है और जो टॉवर आदि लगाने की लोकेशन आदि संबंधित जानकारी कंपनी अधिकारियों द्वारा मांगी गई थी, वो उनको दे दी गई है। विधायक ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उपरोक्त गावों के निवासियों को नेटवर्क सम्बन्धित समस्या से निजात मिल जाएगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई