कुछ सौ लोगों के साथ विधानसभा सत्र चलाने में असमर्थ सरकार लाखों परीक्षार्थियों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी - अमित सिहाग


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
सरकार द्वारा NEET और JEE की करवाई जा रही परीक्षाओं को आगामी कुछ महीनों तक स्थगित करवाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा सिरसा में आयोजित प्रदर्शन किया,जिसमे हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने शिरकत की और सरकार से तुरंत परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की।विधायक ने अपने संबोधन में सरकार से सीधा सवाल किया कि जब सरकार कुछ सौ लोगों के साथ विधानसभा सत्र को करवाने में असमर्थ है, तो लाखों परीक्षार्थियों की सेहत की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी? उन्होंने कहा कि सरकार न केवल इन विद्यार्थियों के भविष्य से, बल्कि इनके जीवन से भी खिलवाड़ कर रही है।
विधायक ने कहा कि लॉकडाउन के चलते सभी होटल बंद पड़े हैं, ऐसे में परीक्षार्थी दूसरे शहरों में कहा रहेंगे। उन्होंने कहा करोना के चलते परीक्षार्थी पूरी तैयारी भी नहीं कर सके ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो तुरंत प्रभाव से एनईईटी और जेईई की परीक्षाओं को आगामी कुछ महीनों के लिए स्थगित कर उनकी सेहत की सुरक्षा करे।
Source -Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई