क्या सरकार को पता है कि करोना केवल सोमवार और मंगलवार को ही करेगा संक्रमित ?- अमित सिहाग

डबवाली न्यूज़ डेस्क
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने सरकार द्वारा सोमवार, मंगलवार को लगाए गए लॉक डाउन को व्यापारियों एवम् छोटे दुकानदारों को परेशानी पैदा करने वाला कहा है।
विधायक ने कहा कि सरकार को लॉकडाउन के चलते जहां छोटे दुकानदारों और व्यापारियों के बिजली, पानी,टैक्स आदि के बिल माफ करके राहत देनी चाहिए थी, वहीं सरकार बेतुके फरमान जारी करके उन्हें परेशान करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा सरकार अपने पिछले कार्यकाल में बिना रणनीति के चलते जाट आंदोलन, संत रामपाल प्रकरण आदि के समय भ्रमित और बेबस दिखी थी, उसी प्रकार आज के समय भी पूरी तरह भ्रमित और बेबस हुई नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारी एवम् करोना पर काबू करने में विफल रही है और अब अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए ऐसे बेतुके फरमान जारी कर रही है।
विधायक ने सवाल करते हुए कहा कि क्या सरकार को पता है या किसी विशेषज्ञ ने बताया है कि करोना सिर्फ सोमवार और मंगलवार को ही संक्रमित करेगा? उन्होंने कहा कि जब बस आदि सब चल रहा है तो दुकानों को करोना के नाम पर बंद करना अपने आप में सरकार की सोच पर सवाल खड़े करता है कि जब मुकम्मल लॉकडाउन के समय भी करोना संक्रमण नहीं रुका था तो अब केवल दो दिन कभी शनिवार, रविवार तो कभी सोमवार, मंगलवार दुकानें बन्द करके कैसे संक्रमण को रोका जा सकता है। विधायक ने कहा कि फिर भी सरकार को अगर लगता है कि लॉक डाउन करने से करोना संक्रमण रुक सकता है तो एक रूप रेखा बना कर कुछ दिन के लिए मुकम्मल लॉक डाउन कर देना चाहिए और अगर सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है तो उसे बार बार दुकानदारों को लॉक डाउन के नाम पर तंग करना बन्द कर देना चाहिए।
अमित सिहाग कहा कि सोचा ये गया था कि विधानसभा सत्र करोना के कारण बने हालातों पर चर्चा कर, समाधान करने हेतु, ठोस नीति बनाने के लिए बुलाया गया है पर बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिना चर्चा किए कुछ घंटे सत्र चला मात्र औपचारिकता पूरी कर उसे मुल्तवी कर दिया गया।
विधायक ने सरकार से आह्वान करते हुए कहा है कि सरकार इस संदर्भ में जो भी फैसला ले जनभावना और आर्थिक स्थिति को देखते हुए ले ताकि कि असमंजस की स्थिति पैदा न हो और किसी को परेशानी का सामना भी न करना पड़े।
Source -Press Release
No comments:
Post a Comment