हाइवे के लिए एक्वायर की गई भूमि का उचित मुआवजा दे सरकार - अमित सिहाग

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने आज गांव चौटाला का दौरा किया, जिस दौरान उपस्थित किसानों ने उन्हें बठिंडा से जामनगर तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत एक्वायर की जा रही भूमि के उचित मुआवजे और सिंचाई की सुचारू व्यस्था हेतु ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने विधायक को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 754,54 के निर्माण के लिए सरकार जो भूमि एक्वायर कर रही है उसके मुआवजे के तौर पर दी जाने वाली राशि बाज़ार भाव से बहुत कम है, जिस से उन्हे आर्थिक रूप से बहुत नुकसान होगा। उन्होंने विधायक को बताया कि हाइवे बनने से सिंचाई के लिए प्रयोग किए जा रहे खालों आदि की व्यवस्था को भी नुकसान होगा जिस से किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई करने में परेशानी होगी। किसानों ने विधायक से उचित मुआवजे और सिंचाई व्यस्था को सुचारू करवाने की मांग की।
विधायक अमित सिहाग ने कहा कि वो इस मामले की पूरी जानकारी पहले से ही ले रहे हैं वे आपकी मांग से सहमत हैं कि जो राशि मुआवजे के तौर पर दी जा रही है वो बहुत कम है। उन्होंने कहा कि ये मुद्दा राज्य स्तर का है और भूमि को एक्वायर करने और मुआवजा देने का अधिकार प्रदेश की सरकार के पास होता है। सिहाग ने कहा कि वो जल्द ही इस मामले के समाधान हेतु उपायुक्त सिरसा से मिलेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो वो राजस्व मंत्री दुष्यंत चौटाला जो कि चौटाला गांव से ही हैं, से भी मिलकर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे। 
इस दौरान विधायक ने चौटाला से भारूखेड़ा, साबुआना और आसाखेड़ा तक बनने वाली सड़क का निरीक्षण किया और वहां के निवासियों को बताया कि इस सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर हो चुका था पर बाद में उसे रद्द कर दिया गया था, अब बीती 8 तारीख को नए मापदंडों के साथ टेंडर खोला गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी हो कर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। विधायक ने लोगों को आग्रह किया कि वो सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर निगरानी रखने का काम करें ताकि सड़क निर्माण में कोई घटिया सामग्री का प्रयोग न किया जा सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई