अधिकारियों की लापरवाही के चलते जर्जर हो रहीं शहर की धरोहर- अमित सिहाग


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
शहर के नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं के आह्वान पर हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने आज पुराने ब्लड बैंक, पब्लिक क्लब, प्राथमिक पाठशाला, मंडी बोर्ड द्वारा लीज पर ली गई जमीन और कम्युनिटी हाल का निरीक्षण किया।विधायक ने पुराने ब्लड बैंक पहुंचने पर वहां उपस्थित युवा रक्तदान सोसाइटी के सदस्यों ने विधायक को बताया कि उन्होंने खून पसीने की कमाई से शहर में ब्लड बैंक के लिए बिल्डिंग का निर्माण करवाया था लेकिन आज इसे नगरपरिषद के कर्मचारी रहने के लिए क्वाटर के रूप में प्रयोग कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान वहां पर कहीं हुक्का पड़ा हुआ मिला तो कहीं सफ़ाई व्यस्था बदहाल मिली। बिल्डिंग की हालत देख विधायक ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही इसे खाली करवा कर यहां लाइब्रेरी इतियादी बनवाई जाएगी। इसके बाद विधायक प्राथमिक पाठशाला में गए और वहां उपस्थित अध्यापिकाओं से करोना महामारी के दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से करवाई जा रही पढ़ाई के विषय में जानकारी ली। शिक्षकों ने विधायक से चर्चा के दौरान उन्हें ऑनलाइन माध्यम से करवाई जा रही पढ़ाई में आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया और बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई से शिक्षा का स्तर गिर रहा है। विधायक ने पाठशाला के हालातों का जायजा लेने के बाद निराशा प्रकट करते हुए कहा कि जहां एक आदर्श स्कूल होना चाहिए उसकी जगह यहां ये स्कूल खस्ता हालत में खड़ा है उन्होंने कहा कि स्कूल की दशा सुधारने के लिए जल्द प्रयास किए जाएंगे। उपस्थित शिक्षकों ने विधायक को सरकार द्वारा पढ़ाई के इलावा अन्य कार्यों में लगाई गई ड्यूटी से अवगत करवाया और बताया कि अन्य कार्य करने से वो सही तरह से पढ़ाई नहीं करवा पाते जिससे शिक्षा का स्तर कम हो रहा है। उन्होंने विधायक से इसके समाधान करवाने की मांग की जिस पर विधायक ने उन्हें उनकी मांग सरकार के समक्ष रख समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
इस उपरांत विधायक पब्लिक क्लब में पहुंचे और वहां के हालात देख कर हैरान रह गए कि किस प्रकार से शहर की धरोहर को एक कबाड़ख़ाने के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। विधायक सिहाग ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि यहां केवल रखरखाव की समस्या होगी लेकिन जिस जगह पर किसी समय शहर के खिलाड़ी एवम् अधिकारी खेला करते थे आज उसे प्रशाशानिक लापरवाही के चलते कबाड़खाना बनाया हुआ है। 
विधायक सिहाग निरीक्षण करते हुए कम्युनिटी हाल पहुंच गए और वहां पड़े टूटे हुए पोल, खराब पड़े नगरपरिषद के वाहन, सफेद हाथी बनी खड़ी पुरानी सफ़ाई मशीन आदि देख उन्हे आघात लगा कि जिस कम्युनिटी हाल में विवाह शादी और सामाजिक कार्यक्रम होने चाहिए उसकी जगह यहां कबाड़ इकट्ठा कर रखा है। उन्होंने वहां के दृश्य को स्वयं अपने मोबाइल कैमरा में कैद किया। विधायक ने मंडी बोर्ड द्वारा लीज पर ली गई जमीन का जायजा भी लिया।
जायजा लेने के बाद विधायक अमित सिहाग ने कहा कि उपरोक्त सभी जगहों की हालत को सुधारने के लिए वो शहर वासियो व प्रशाशन के सहयोग से एक रूप रेखा बनाएंगे उसके बाद उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर इनकी हालत को सुधारने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इनके रख रखाव के लिए भी उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे।
Source - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई