अचानक नगर परिषद पहुंचे विधायक सिहाग, ज्यादातर अधिकारी मिले नदारद

डबवाली न्यूज़ डेस्क
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने आज नगरपरिषद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ज्यादातर अधिकारी नदारद मिलने पर उन्होंने निराशा जाहिर की। अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर विधायक ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस दफ्तर में शहर में सबसे ज्यादा कार्य करवाने के लिए लोग आते हैं वहां स्टाफ गैरहाजिर है। अमित सिहाग ने कहा कि एक तो पहले ही सरकार डबवाली से सौतेला व्यवहार करते हुए यहां पूरा स्टाफ मुहैया नहीं करवा रही वहीं दूसरी तरफ मौजूदा स्टाफ भी नदारद है। उन्होंने कहा कि वो उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर स्टाफ की हाजरी सुनिश्चित करने को कहेंगे ताकि आमजन को किसी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े।
Source - Press Release
No comments:
Post a Comment