अनाज मंडी मुनीम एसोसिएशन ने विधायक अमित सिहाग को सौंपा मांग पत्र


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
अनाज मंडी मुनीम एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर यूनियन के प्रधान मुकेश जोशी के नेतृत्व में डबवाली के विधायक अमित सिहाग को मांग पत्र सौंपा व उन्हें सभी मांगों को विधानसभा में उठा कर सरकार से पूरा करवाने की मांग की।मांग पत्र में कहा गया है कि बुजुर्ग मुनीम 50 सालों से व युवा 30 सालों से अनाज मंडी में काम कर रहे हैं। पिछले करीब 2 साल से अनाज मंडी का काम लगभग समाप्त हो गया है इससे मंडी के मुनीम व मजदूर भूखे मरने की कगार पर पहुंच चुके हैं। हरियाणा सरकार जो कि नरमा और सरसों की खरीद सीधे तौर पर खरीद कर रही है उसे आढ़तियों के माध्यम से खरीदा जाए ताकि उनका रोजगार चलता रहेगा और वे अपने परिवार का पालन पालन कर सकंे , बच्चों की पढ़ाई भी नियमित तौर पर जा रह सके। उन्होंने बताया कि कृषि कार्य से जुड़े होने के कारण मंडी के मुनीमों और मजदूरों ने भी कोरोनावायरस के चलते में काम करते हुए करते रहने की अहम भूमिका निभाई है। सरकार से मांग है कि सरकार द्वारा और मजदूरों की दुर्घटना बीमा और आर्थिक मदद योजना लागू की जाए। मुनीम और मजदूरों के बिजली बिल 50 प्रतिशत माफ किए जाए। मुनीम और मजदूरों की बहन बेटियों की शादी में 5 लाख रुपए तक की शगुन स्कीम के तहत आर्थिक मदद की जाए और स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई का खर्च और प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाए। सभी मुनीमों व को 50 साल से ऊपर बुढ़ापा पेंशन लागू की जाए या फिर मुनीमों को डीसी रेट पर और मजदूरों को मनरेगा के तहत लगाया जाए। वन नेशन वन मार्केट अध्यादेश वापस किया जाए ताकि हमारा रोजगार बचा रहे। विधायक ने उन्हें विश्वास दिलाया कि मुनीमों और मजदूरों की मांगों को विधानसभा में जरुर उठाएंगे ताकि सरकार से उनकी मांगों को पूराकरवाया जा सके। इस अवसर पर उपप्रधान संदीप कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान विक्की मुंजाल सेक्रेटरी सोमनाथ मिढ़ा, कैशियर कुलविंदर जोइया, कुशल सेठी, अनिल गोयल, प्रदेश महासचिव भूपेंद्र शर्मा, मजदूर नेता किशोरी लाल डाबला, भोलाराम निनानिया आदि मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई