एसडीएम ने किया नई सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण, अवैध तौर पर अनलॉड किए जा रहे प्याज के ट्रक पकड़े
![]() |
फाइल फोटो |
डबवाली न्यूज़ डेस्क
उपमंडल अधिकारी (ना.) डबवाली अश्वनी कुमार ने चार्ज संभालते ही अवैध कार्यों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में उन्होंने वीरवार अल सुबह नई सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण करते हुए प्याज के भरे अवैध ट्रकों को मौके से पकड़ा। गौरतलब है कि एसडीएम अश्वनी कुमार द्वारा की गई इस कार्रवाई से प्याज व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है और व्यापारी अपने राजनीतिक आकाओं से मिलकर अपने प्याज के ट्रक छुडवाने के प्रयास में लगे हुए है। इस कार्रवाई से मार्केट कमेटी के कर्मचारियों में भी खौफ का माहोल है।
उल्लेखनीय है कि नई सब्जी मंडी की अभी तक सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है लेकिन प्याज व्यापारियों ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर वहां अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है।
व्यापरियों द्वारा वहां आने वाले ट्रकों को सीधा वहां बने शैडों के नीचे लगाकर कर अवैध रूप से प्याज का व्यापार किया जा रहा है। सब्जी मंडी में खर्च होने वाली बिजली, पानी का खर्च का सरकार को चुना लगाया जा रहा है। नई सब्जी मंडी में प्याज की बोली के समय कोई मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी का उपस्थित ना होना उन्हें संदेह के घेरे में खड़ा कर रहा है। इससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि मार्केट कमेटी अधिकारियों की मिलीभगत के चलते सरकार को लाखों रूपए के राजस्व का चुना लगाया जा रहा है। मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने प्याज व्यापारियों को कोविड-19 एवं बरसात की आड में अवैध तौर पर नई सब्जी मंडी में काबिज किया हुआ है।
यह प्याज मध्य प्रदेश से डबवाली लाया गया था। बताया जा रहा है इन ट्रकों में से एक ट्रक की बिल्टी पंजाब क्षेत्र के बठिंडा की बनी हुई थी जिसे अवैध तौर पर डबवाली की नई सब्जी मंडी में अनलॉड किया जा रहा था। मौके पर पहुंचे एसडीएम अश्वनी कुमार ने जब व्यपारियों से ट्रेकों के बारे में पूछताछ की तो व्यापारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर एसडीएम ने ट्रकों को अपने कब्जे में लेकर व्यापारियों से उनके कागजात पेश करने के निर्देश दिए। समाचार लिखे जाने तक जांच जारी थी।
No comments:
Post a Comment