पंचायत ने एसडीएम तथा डीसी के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में केस किया दायर

डबवाली न्यूज़ डेस्क
गांव रामपुरा बिश्नोइयां में पंचायती जमीन पर बनाए जा रहे कम्युनिटी हाल को रोकने का मुद्दा गर्मा गया है। पंचायत ने एसडीएम तथा उपायुक्त के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में केस दायर किया है। जिस पर 28 अगस्त को सुनवाई होनी है।
इधर सुनवाई से पहले ही एसडीएम अश्वनी कुमार ने कम्युनिटी हाल की नींव हटाने के आदेश जारी करते हुए बीडीपीओ ओमप्रकाश को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। बताया जाता है कि कार्रवाई 26 अगस्त को होनी है।
बता दें, गांव में बनी गोगामेडी के नजदीक पंचायत ने कम्युनिटी हाल का निर्माण शुरु करवाया था। जिस पर कुछ ग्रामीणों ने एतराज जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के लिए एसडीएम मौका पर गए थे। एसडीएम ने कार्य रुकवा दिया था। एसडीएम ने बीडीपीओ को मौखिक आदेश देते हुए खोदी गई नींव को समतल करने के आदेश दिए थे। लेकिन बीडीपीओ ने 20 अगस्त को एसडीएम को पत्र लिखकर झगड़ा होने की आशंका जताते हुए डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने तथा पुलिस सुरक्षा की मांग की थी।
25 लाख से बनना है कम्युनिटी हाल
गांव रामपुरा बिश्नोइयां में गोगामेड़ी के निकट 60 गुणा 40 फुट एरिया में कम्युनिटी हाल करीब 25 लाख रुपये से बनना है। बताया जाता है कि ठेकेदार ने निर्माण सामग्री मौका पर रखी हुई है। हाल के लिए नींव भरी जा चुकी है। कुछ ग्रामीणों ने गोगामेडी की जमीन बताते हुए निर्माण पर सवाल खड़ा किया था। बता दें, गोगामेड़ी पर हर वर्ष विशाल मेला भरता है।
राजनीतिक दबाव में कार्य कर रहे अफसर
इधर रामपुरा बिश्नोइयां के सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल ने बताया कि वह कांग्रेस पार्टी से संबंध रखता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अफसर राजनीतिक दबाव में कार्य कर रहे हैं। गठबंधन नेताओं की फोन कॉल के बाद निर्माण को रोका गया। अब नींव हटाने के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया है। जबकि पंचायती जमीन पर कम्युनिटी हाल बन रहा है। वे अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे। पंचायत ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
Panchayat filed a case against SDM and DC in Punjab and Haryana High Court
No comments:
Post a Comment